Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliप्रत्याशियों के खर्चों के परीक्षण की तिथियां निर्धारित

प्रत्याशियों के खर्चों के परीक्षण की तिथियां निर्धारित

- Advertisement -
  • 31 जनवरी, 04, 08 फरवरी को व्यय प्रेक्षक करेंगे परीक्षण

जनवाणी संवाददाता  |

शामली:  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि व्यय प्रेक्षक द्वारा तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के निर्वाचन खर्चों के लेखा-जोखा परीक्षण किया जाएगा। जिसके लिए 31 जनवरी, 04 और 08 फरवरी की तिथियां निर्धारित की गई हैं।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर ने जनपद की शामली, कैराना और थानाभवन विधानसभा के समस्त प्रत्याशियों को अवगत कराया गया है, कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन के व्यय के खर्चों के लेखा-जोखा परीक्षण व्यय-प्रेक्षक द्वारा तारीखे निश्चित की गयी है।

जिसमें 31 जनवरी में सुबह 10:00 से शाम 05:00 बजे तक कलेक्टेट सभागार शामली, 04 फरवरी में सुबह 10:00 से शाम 05:00 बजे तक कलेक्टेट सभागार शामली व 08 फरवरी में सुबह 10:00 से शाम 05:00 बजे तक कलेक्टेट सभागार शामली में प्रत्याशियों के खर्चों का परीक्षण किया जाएगा।

उक्त के दृष्टिगत प्रत्याशी स्वयं या अधिकृत एजेंट के माध्यम से अपने निर्वाचन व्यय की जांच, निर्धारित समय व स्थान पर बिल, वाउचर की सत्यापित मूल प्रतियों के साथ कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट रुप से कहा कि इसे प्राथमिकता प्रदान करें।

शिथिलता बरतने पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित निदेर्शों, नियमों के तहत वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। जिसका उत्तरदायित्व केवल प्रत्याशीगण का होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments