जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अपनी बेटी के बर्थडे में लेह से आये सैनिक अंकित की समारोह में गोली चलने से मौत हो गई। खुशी का माहौल गमगीन हो गया। परिवार वालों ने दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। बाद में राजकीय सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया।
परतापुर क्षेत्र के गेझा गांव निवासी स्व. राजवीर सिंह का 26 वर्षीय पुत्र अंकित चौधरी की आर्मी में लेह लद्दाख में ड्यूटी चल रही थी। बुधवार को अपनी दो वर्षीय पुत्री की जन्मदिन पार्टी में लेह लद्दाख से सीधे ससुराल मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव ढिंडार में गया था।
अंकित की पत्नी अपनी पुत्री को लेकर अपने मायके के ढिंडार गांव में ही गई हुई थी तथा अंकित को भी फोन से डिनर पर आने की कही थी कि जन्मदिन मायके में ही मनाया जाएगा। जिस पर आर्मी सैनिक अंकित चौधरी लेह लद्दाख से ड्यूटी से छुट्टी लेकर दिल्ली के रास्ते होते हुए भी ढिंडार पहुंच गया जहां उसको गोली लग गई और अंकित की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे अंकित के गांव गेझा के ग्रामीण व परिजन शव का पोस्टमार्टम कराकर देर रात शव को गेझा ले आए।
बृहस्पतिवार को शव का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र सतवाई, भाजपा सिवालखास मंडल अध्यक्ष विनोद जिंदल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र कुसेड़ी, हरपाल सिंह, ग्राम प्रधान मंगत सिंह आदि सैकड़ों लोगों ने सैनिक को अंतिम विदाई दी।
बृहस्पतिवार को सैनिक के अंतिम संस्कार के बाद गेझा गांव के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर मुरादनगर रिपोर्ट दर्ज कराने गए तथा उचित कार्रवाई व दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर सजा करने के लिए कहा। अंकित की एक पुत्री दो वर्षीय है और उसके दो भाई है। अंकित के पिता का एक वर्ष पूर्व बीमारी से निधन हो चुका है तथा माता और दो भाई गेझा गांव में ही अपना भरण-पोषण कर रहे हैं।