Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

‘मृत’ अभिनेत्री वीणा कपूर बोलीं- मैं जिंदा हूं, मेरा मर्डर नहीं हुआ है

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बीते दिनों एक महिला के मर्डर की खबर आई थी, जिसका नाम भी वीणा कपूर था। लेकिन जब मृत खुद ही मुंबई के दिंडोशी पुलिस स्टेशन पहुंची तो वीणा कपूर को देख सब अचम्भे में रह गये। उनको देख पुलिस स्टेशन में हडकंप मच गया।

बता दें कि अभिनय की दुनिया से बीते कुछ दिनों पहले एक हैरान कर देने वाली खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस वीणा कपूर को उनके बेटे ने मौत के घाट उतार दिया। कहा गया था कि अभिनेत्री के बेटे ने प्रॉपर्टी के लिए यह कदम उठाया था। लेकिन अब ‘मृत’ अभिनेत्री वीणा कपूर ने मुंबई के दिंडोशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि वह जिंदा हैं।

एक जैसे नाम होने से लोगों के बीच कंफ्यूजन

यह मामला थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा कि कैसे एक मृत महिला शिकायत दर्ज करा सकती है, लेकिन यह सच है। दरअसल, हुआ ये था कि मर्डर टीवी एक्ट्रेस वीणा कपूर का नहीं, मुंबई के जुहू इलाके में हुआ था और उस मृत महिला का नाम वीणा कपूर था, जिसे उनके बेटे सचिन कपूर ने मारा था। दोनों का नाम एक जैसा होने की वजह से लोगों के बीच कंफ्यूजन हो गई और वे अभिनेत्री वीणा कपूर को ही मृत समझने लगे।

ऐसे में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को लोग श्रद्धांजलि देने लगे। इतना ही नहीं उनके बेटे को भी जमकर ट्रोल किया गया। अब अभिनेत्री वीणा कपूर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि

अभिनेत्री वीणा कपूर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह जीवित हैं और सोशल मीडिया पर उनकी मौत की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। अभिनेत्री ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके बेटे को अपमानित कर रहे हैं, जिस वजह से वह आहत हैं। अभिनेत्री अपनी मौत की अफवाह से परेशान हो गईं, जिसके बाद उन्होंने पुलिस के पास जाना चुना।

वीणा कपूर बोलीं— ‘मैं परेशान हो गई हूं।

अभिनेत्री वीणा कपूर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं परेशान हो गई हूं। मेरे फोटो वायरल हो गए और लोग मुझे श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मुझे लोगों के फोन आ रहे हैं और मैं अपने काम पर भी ध्यान नहीं दे पा रही हूं। मैं सबको ये बताना चाहती हूं कि मेरे बेटे ने मेरी हत्या नहीं की है। मेरी मौत की गलत खबरें फैलाई गई हैं। इस झूठी अफवाह से मुझे काम मिलना भी बंद हो गया है।’ गौरतलब हो कि जिस महिला का मर्डर हुआ है उसका नाम भी वीणा कपूर ही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

America Tariff के फैसले पर भारत का जवाबी प्रहार, WTO में रखी जवाबी शुल्क लगाने की योजना

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत ने अमेरिका द्वारा स्टील...
spot_imgspot_img