- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: क्षेत्र के मोहल्ला कमकारान के प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
किरतपुर क्षेत्र व्यापारी संजीव रस्तौगी पुत्र ज्ञानेश्वर रस्तौगी निवासी मोहल्ला कमकारान उम्र 45 वर्ष ने सोमवार की सुबह घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। मृतक के एक लड़की जिसकी उम्र (16 वर्ष) व एक लड़का जिसकी उम्र (14 वर्ष) बताई जा रही है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक पिछले काफी समय से देहरादून व हरिद्वार में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया ।