Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

खंडहर में चल रही थी ‘मौत’ की फैक्ट्री

  • पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र पूठी के जंगल में बने एक खंडहर में हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस को भारी मात्रा में तमंचे और बंदूक व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। मौके से पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में अवैध शस्त्रों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत परीक्षितगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के पूठी रेगुलेटर के पास एक खंडहर में अवैध शस्त्र बनाये जाते हैं।

05 2

सीओ सदर देहात के नेतृत्व में परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी ने भारी पुलिस बल के साथ उक्त खंडहर में छापा मारते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस को मौके से 11 तमंचे, जिनमें 9 तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 32 बोर, तीन बंदूक 12 बोर जिनमें दो बंदूक 12 बोर, एक बंदूक 315 बोर मिले हैं।

अवैध शस्त्र फैक्ट्री से दो बंदूक पोनिया 315 बोर, एक अर्द्धनिर्मित बंदूक 315 बोर, व 12 नाल 315 बोर की, सात रेती, ड्रिल मशीन, लोहे की पत्ती, आरी, लोहा काटने के ब्लेड आदि सहित तमाम औजार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने फैक्ट्री से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

06 2

जिनके नाम फकीरा पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम राधना किठौर, साबू उर्फ साबुद्दीन पुत्र मुस्तकीम निवासी राधना किठौर हैं। फकीरा पर छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि साबू पर चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उन सभी लोगों की तलाश में जुट गई है। जिन्हें इन लोगों द्वारा हथियार सप्लाई किये जाते थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img