- जनपद में अब कोरोना पॉजिटिवो की संख्या हुई 4046, मृतक का हुआ अंतिम संस्कार
जनवाणी ब्यूरो |
अफजलगढ़/बिजनौर: जनपद में 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। अब जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 4046 पहुंंच गई। उधर अब तक 54 की मौत हो चुकी। उधर, अफजलगढ़ के गांव लड्डूवाला निवासी अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही गांव में भय का माहौल। मृतक का गांव में ही रामगंगा नदी के किनारे पुलिस तथा ग्राम प्रधान के सहयोग से नियमो का पालन करते हुये अंतिम संस्कार किया गया।
शुक्रवार को जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इनमें गांव सालमाबाद फरीदपुर भोगी निवासी एक, गांव उमरीपीर पोस्ट सहसुवाला, गांव पूरनपुर गढ़ी नजीबाबाद निवासी एक, दीवान परमानंद नजीबाबाद निवासी एक, गणपति मंदिर बी 14 नई बस्ती बिजनौर निवासी एक, स्याऊ निवासी एक, दरबारा साह नजीबाबाद निवासी एक, शामली नजीबाबाद निवासी एक, त्रिवाला गांव निवासी दो, शामली नजीबाबाद निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मिला। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में सात नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलें।
गांव लड्डूवाला ग्राम प्रधान सतेंद्र फौजी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ग्राम पंचायत निवासी गुरजीत सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र गुरदीप सिंह की लीवर आदि की खराबी के चलते तबियत खराब थी। जिसको इलाज हेतु दो दिन पूर्व कॉस्मॉस हॉस्पिटल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया था। वहां जांच में उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया। जहां से उसे टीएमयू में ले जाया गया। गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
परिजनों के साथ एंबुलेंस से उसके शव को गांव लाया गया। गांव में ग्राम प्रधान सतेन्द्र फौजी तथा हल्का इंचार्ज साहब सिंह के सहयोग से कोविड 19 के चलते सरकार की गाइड लाइन के अनुसार शव का गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर हल्का इंचार्ज साहब सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। मृतक की मौत से गांव में शोक व कोरोना से भय का माहौल है।
अब तक मिल चुके कोरोना पॉजिटिव केस 4046
- डिस्चार्ज 3838
- मौत 54
- एक्टिव केस 154