जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को बॉलीवुड जगत से दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्ट्रेस और कलाकार उत्तरा बावकर का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बता दें कि अभिनेत्री वर्षभर से बीमार चल रहीं थी।
एक्ट्रेस ने बीते दिन 12 अप्रैल को पूणे में आखिरी सांस ली। उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बावकर ने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मेना गुर्जरी’ में मेना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां की भूमिका निभाई थी। वह गोविंद निहलानी की फिल्म तमस में अपनी भूमिका के बाद सुर्खियों में आई थीं।
What’s your Reaction?
+1
+1
4
+1
+1
+1
+1
+1