नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज गुरूवार को मेरठ के बहु चर्चित ट्रिपल मर्डर में फैसला आ सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अदालत परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
बता दें कि 16 साल पहले मेरठ कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में तीन युवकों को घर बुलाकर धोखे से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप हाजी इजलाल और उसके भाइयों समेत कई लोगों पर लगा है।
आज अदालत इस मामले में अंतिम फैसला सुनाएगी। फैसले को लेकर कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
आज ट्रिपल मर्डर केस का फैसला आने के चलते अदालत परिसर में पुलिस के साथ पीएसी बल तैनात कर रस्से से सुरक्षा घेरा बनाया गया है। एसओजी की टीम भी लगा दी गई है। गेट पर कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने सीओ और इंस्पेक्टर तैनात किया है। स्थानीय अभिसूचना ईकाई की पूरी टीम और डॉग स्क्वायड की भी तैनाती कर दी गई है।
सावधान! यही है हाजी इजलाल कुरैशी, धोखे से घर बुलाकर किए थे तीन मर्डर! केस पर फैसला कल
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1