Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpur10 थाना क्षेत्रों के 35 स्थान हाॅट-स्पाॅट घोषित

10 थाना क्षेत्रों के 35 स्थान हाॅट-स्पाॅट घोषित

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

सहारनपुर: जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने जिले में 10 थाना क्षेत्रों में 35 स्थानों पर कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाये जाने के चलते चिन्हित स्थानों को आग्रमि आदेशों तक हाॅट-स्पाॅट घोषित करते हुए कन्टेंनमेंट की कार्रवाही करने के निर्देश दिए है।

आदेश के अन्तर्गत जिले में लाॅकडाउन की व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ करने के लिए जिन थाना क्षेत्रों में हाॅट-स्पाॅट घोषित किये गये है उनमें थाना देवबन्द, गगालहेड़ी, कुतुबशेर, चिलकाना, मण्डी, कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, जनकपुरी, रामपुर मनिहारान तथा सदर बाजार, शामिल है।

अखिलेश कुमार ने आज यहां इस आश्य का आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों को हाॅट-स्पाॅट घोषित किया गया है। उनमें थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत हनुमान मंदिर वाली गली माधोनगर, सेतिया बिहार,न्यू माधोनगर राजभवन के बराबर वाली गली, नुमाईस कैम्प, पप्पू डाॅक्टर वाली गली, भाटिया महल कन्या इण्टर काॅलेज के आगे, छिपीयान हाजी बहार वाली गली, न्यू गोपाल नगर बहादुर कालोनी तथा गढ़ी मलूक गली नं.1 मंदिर वाली गली थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत अड्डे के पास वाला रास्ता ग्राम तिवाया, मास्टर प्रवेज वाली गली ग्राम तिवाया तथा अनवरिया मस्जिद मैन रोड़ ग्राम नन्हेडागाजी थाना मण्डी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले आईसक्रीम फैक्ट्री के पास प्रताप नगर, कुटिया मंदिर के पास भूतेश्वर मंदिर रोड तथा न्यू हरा एकेडमी राजवाहे के पास थाना कुतुबशेर क्षेत्र के अन्तर्गत होमी वाली मस्जिद के पास मौहल्ला मुजिवान, गली नं0 35 शारदा नगर, ग्राम बितीया मानकाऊ झोड़ के पास वाली गली, चन्दुलाल उपाध्याय वाली गली ग्राम मानकाऊ तथा शुगर मिल लेबर कालोनी थाना देवबंद क्षेत्र के अन्तर्गत लबकरी थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लाक कालोनी कस्बा रामपुर मनिहारान, नल्हेडा गुर्जर, अशोक के मकान वाली गली मौहल्ला शिवपुरी, रामरतन के मकान वाली गली ब्लाक कालोनी तथा सढ़ौली थाना चिलकाना क्षेत्र के अन्तर्गत सैनियों का मौहल्ला ग्राम रावणपुर बुर्जुग थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत दूधली बुखारा विवके भारती वाली गली, साढौली हरिया तथा आसनवाली थाना जनकपुरी क्षेत्र के अन्तर्गत शोप फैक्ट्री के सामने जनकनगर, अमित गगनेजा वाली गली प्रकाश पुरम तथा रमेश के मकान वाली गली समभालकी शेख तथा थाना सदरबाजार क्षेत्र के अन्तर्गत मं.न.-8 वाली गली मख्खन कालोनी तथा रेलवे कालोनी को हाॅट-स्पाॅट घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन हाॅट-स्पाॅट वाले क्षेत्रों में बल्ली लगा कर चिन्हित कर दिया गया है।

इन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी/स्वस्थ्यकर्मी/सफाईकर्मी/ दैनिक आपूर्तिकर्मी तथा जिला प्रशासन के द्वारा अनुमन्य व्यक्ति को छोड़कर अन्य सभी का प्रवेश व निकास पूर्णतया प्रतिबंध किया गया है।

अखिलेश सिंह ने बताया इन हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों में जारी किये गये समस्त पास एवं अनुमति पत्र निरस्त कर दिये गये है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए है कि प्रभावित स्थानों पर हाॅट-स्पाॅट का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्रवाही की जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments