नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज बुधवार 16 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार में कईं दिनों से चली आ रही तेजी के बाद गिरवाट देखने को मिली। हालांकि, कुछ देर बाद मार्केट में हरियाला दोबारा लौट आई। बताया जा रहा है कि, बीएसई सेंसेक्स 50 अंक की मामूली गिरावट के साथ 76,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 20 अंक की हल्की बढ़त के साथ 23,320 के आसपास रहा। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की नजर वैश्विक संकेतों और घरेलू निवेशकों की गतिविधियों पर टिकी रही।
सेंसेक्स और निफ्टी के हाल?
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट देखी गई। इंफोसिस, मारुति सुजुकी, और एचसीएल टेक में 1% से अधिक की कमजोरी रही। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, और कोटक महिंद्रा बैंक में हल्की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर लाल निशान में रहे। सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, जबकि मेटल, फार्मा, और मीडिया सेक्टर में बढ़त रही।
वैश्विक बाजारों में भी मंगलवार को कमजोरी का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में 15 अप्रैल को डाउ जोन्स 150 अंक (0.37%), नैस्डेक 10 अंक (0.06%), और एसएंडपी 500 8 अंक (0.16%) नीचे बंद हुए।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 250 अंक (0.72%) गिरकर 34,020 पर, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 15 अंक (0.61%) नीचे 2,460 पर, और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.9% की गिरावट के साथ 3,240 पर कारोबार कर रहा था। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स भी 2.5% टूटकर 20,900 के स्तर पर था।
ये हैं बाजार में स्थिरता की दो प्रमुख वजहें
अमेरिकी टैरिफ में 90 दिन की राहत: 9 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को छोड़कर अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने का ऐलान किया था। इस फैसले के बाद अमेरिकी बाजार में 12% की उछाल आई, और 10 अप्रैल को एशियाई बाजारों में 10% तक की तेजी देखी गई।
हालांकि, 10 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण भारतीय बाजार बंद था, जिसके चलते इस राहत का असर आज के कारोबार में पूरी तरह नहीं दिखा। फिर भी, यह फैसला भारतीय बाजार को वैश्विक गिरावट के बीच स्थिर रखने में मददगार रहा।
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद: टैरिफ में 90 दिनों की छूट से भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) को लेकर चर्चाएं तेज होने की संभावना है। चीन को इस छूट से बाहर रखने के कारण भारतीय निर्यातकों को अल्पकालिक प्रतिस्पर्धी लाभ मिल सकता है। यह उम्मीद भारतीय बाजार में सकारात्मक माहौल बनाए रखने में सहायक रही।
बीते दिन कैसी थी बाजार की चाल?
15 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में शानदार उछाल देखा गया था। सेंसेक्स 1,578 अंक (2.1%) चढ़कर 76,735 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 500 अंक (2.19%) की बढ़त के साथ 23,329 पर पहुंचा। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान में रहे। इंडसइंड बैंक (6.7%), टाटा मोटर्स (4.61%), लार्सन एंड टुब्रो (4.5%), और एक्सिस बैंक (4.23%) में शानदार तेजी रही। निफ्टी के 50 में 49 शेयरों में बढ़त देखी गई। रियल्टी (5.64%), ऑटो (3.39%), फाइनेंशियल सर्विसेज (3.28%), और मेटल (3.2%) जैसे सेक्टर्स में मजबूत उछाल दर्ज किया गया।