Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

अनुपस्थित 29 कर्मचारियों का काटा वेतन

  • नगरायुक्त ने सभी विभागों में किया निरीक्षण
  • देरी से आने वाले कर्मचारियों को हड़काया, कार्रवाई की चेतावनी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगरायुक्त मनीष बंसल ने बुधवार को नगर निगम में सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 29 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जिसके चलते नगर आयुक्त ने सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किये। इस दौरान नगरायुक्त ने अन्य कर्मचारियों को भी 10 बजे तक कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिये और लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

बता दें कि नगर निगम कार्यालय में पब्लिक डीलिंग के ज्यादातर कार्य किये जाते हैं। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, हाउस टैक्स, पानी का बिल, कूड़ा बिल व अन्य करों से संबंधित कार्यों के लिये आम पब्लिक प्रतिदिन नगर निगम कार्यालय में चक्कर लगाती है, लेकिन यहां अधिकारियों व संबंधित कर्मचारियों के न मिल पाने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है।

इस प्रकार की शिकायतें लगतार नगरायुक्त मनीष बंसल को मिल रही थी जिसके चलते बुधवार को नगरायुक्त मनीष बंसल ने बुधवार को सभी विभागों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगरायुक्त को 29 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किये। उन्होंने इस दौरान सभी कर्मचारियों को चेतावनी भी दी।

सुबह 10 बजे तक दफ्तर पहुंचे कर्मचारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दे रखे हैं कि जनहित के कार्यों के लिये अधिकारी हमेशा तत्पर रहेंगे। पिछले कार्यकाल में भी सीएम बनने पर योगी आदित्यनाथ ने हर विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सुबह 10 बजे अफसर दफ्तर में पहुंच ही जाएं। जनता दरबार जरूरत लगाया जाएगा।

12 बजे तक हर अफसर और जनप्रतिनिधि जनता की शिकायतें सुनकर उसे हल करे। योगी दोबारा 25 मार्च को शपथ ले रहे हैं, शपथ लेते ही उनका फोकस जनहित के कामों पर रहेगा, इसलिए अभी से अफसर भी अलर्ट हो गए हैं। नगरायुक्त ने भी बुधवार को यहां अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह समय पर सुबह 10 बजे तक कार्यालय पहुंचे और लोगों के कार्य पूरा करें।

ये कर्मचारी मिले अनुपस्थित

जीत सिंह, फैजल, मदनपाल, राजेश कुमार, सुरेश पाल, कुसुम शर्मा, आनंद प्रकाश, वस्सैफ, सोनू, सोनू कुमार, मधु, अनिल कुमार, नीलम श्रीवास्तव, देवेन्द्र शर्मा, दीपक कुमार, सुभाष चंद, सुजीत कुमार, सलाउद्दीन, सुधीश, हेमा रानी, वर्षा रानी, अफसाना, गुलशाना, नौशाद, यतेन्द्र राणा, अमित, किशनपाल, अमरीन, मोईनुद्दीन अनुपस्थित मिले।

सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमे के आदेश

वार्ड-68 के सुपरवाइजर के खिलाफ भी नगरायुक्त ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं। नगरायुक्त ने बुधवार को वार्ड-68 का औचक निरीक्षण किया। यहां सफाई कर्मचारियों ने उनसे शिकायत की कि यहां सुपरवाइजर उनसे अवैध रूप से वसूली करता है। इस संबंध में कई साक्ष्य भी प्राप्त हुए जिसके बाद नगरायुक्त ने इस संबंध में सफाई निरीक्षक कुलदीप को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिये हैं।

कार्यालयों में पेंडिंग कार्यों की ली जानकारी

नगर आयुक्त ने नगर निगम में निरीक्षण के समय फाइलें भी देंखी और पेंडिंग काम पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय से ड्यूटी आने का निर्देश दिया। कहा कि जनहित से जुड़ी कोई भी फाइल पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए। दफ्तर न आने कारण बताना होगा, जो भी कर्मचारी बिना करण बताए ड्यूटी से अनुपस्थित रहेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि कोई कार्य अधूरा नहीं रहना चाहिए पब्लिक यहां कार्य के लिये आये तो उसे परेशान न होना पड़े।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img