जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को एशियाई खेलों में महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा में ज्योति सुरेखा, अदिति स्वामी और परनीत कौर की भारतीय टीम के स्वर्ण पदक जीतने के बाद दीपिका और हरिंदर ने भारत के लिए दिन का दूसरा स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने आइफा आजमान और मोहम्मद की मलेशियाई जोड़ी को 11-10, 11-10 से हराया।
भारत के पदक
स्वर्णः 20
रजतः 31
कांस्यः 32
कुलः 83
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1