हार जीत से भी बड़ी है स्वस्थ खेल भावना: डॉ. विनम्र शर्मा

  • गॉडविन पब्लिक स्कूल में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, द आर्यंस की टीम ने जीती ट्रॉफी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गॉडविन पब्लिक स्कूल में 28 अगस्त से शुरू हुई चतुर्थ गॉडविन अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। फाइनल मैच गॉडविन और द आर्यंस की टीम के बीच खेला गया, जिसमें द आर्यंस की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी उठाई। गॉडविन की टीम उपविजेता रही। पूरे मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र-छात्राएं और स्कूल स्टॉफ ने खेल भावना का परिचय देते हुए टीमो का जमकर उत्साहवर्द्धन किया। स्कूल प्रधानाचार्य ने दोनो टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।

फाईनल मैच का शुभारंभ स्कूल प्रिंसिपल डा. विनम्र शर्मा ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस दौरान उन्होंने दोनो टीमों को फाइनल मुकाबले के लिये किये गये शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। कहा कि खेल के स्तर को उसकी ऊंचाई तक ले जाने का दारोमदार खिलाड़ियों के मैदान पर खेल के दौरान विरोधी टीम के प्रति किये गये व्यवहार पर निर्भर करता है। दोनों टीमों के बीच पहले हॉफ तक एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर लगातार हमले करने की होड़ लग रही। द आर्यंस की टीम गॉडविन के गोल पोस्ट में तीन बार गेंद डालने में सफल रही। उधर, गॉडविन की टीम भी पूरे समय मैदान पर अपने तेज खेल से द आर्यंस की टीम को छकाकर गोलपोस्ट तक पहुंचने में कामयाब रही,

लेकिन इसे गोल में बदल नहीं सकी। टीम का दुर्भाग्य रहा कि वह पहले हॉफ में तीन शून्य से पीछे रही। जबकि दूसरे हॉफ की फाइनल सीटी बजने तक द आर्यंस की टीम एक ओर गोल दागने में कामयाब रही। मैच के समापन पर विजेता और उप विजेता टीम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत के जितने मायने हैं उससे अधिक महत्व इस बात का है कि आप किस भावना खेले। इस दौरान स्कूल के स्पोटर्स आफिसर पीपी डॉन, ऋतु शर्मा व अन्य स्कूल स्टॉफ, छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सेमिनार में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने पर विचार प्रस्तुत किए

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: वीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट...

Bijnor News: अमला नदी में नहाने गए छात्र का शव बरामद

जनवाणी संवाददाता | अफजलगढ़: नगर के मोहल्ला किला में स्थित...

Uttarakhand News: दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है संस्कृत: धामी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: संस्कृत भारती अखिल भारतीय गोष्ठी में...

Deepika Padukone: बेटी और पति संग घर पहुंची दीपिका, अस्पताल से मिली छुट्टी, वीडियो वायरल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here