जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को आईपीएल 2025 के रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। यह मैच विशाखापत्तनम के वाईएसआर स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने पिछले सत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोनों टीमों के नए कप्तान इस मैच में अपना जलावा बिखेरेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स दोनों ही अपनी टीम में बदलाव और नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे। इस मैच में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है, खासकर उनके मजबूत बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच। वाईएसआर स्टेडियम का वातावरण भी इस मैच के लिए आदर्श रहेगा, जहां दर्शकों के सामने क्रिकेट का जादू देखने को मिलेगा।
ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी दिखाएंगे लखनऊ में जलवा
लखनऊ की बैटिंग काफी मजबूत नजर आती है। टीम में निकोलस पूरन, डेविड मिलर और एडेन मार्करम, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हैं। ये कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ की टीम में आयुष बडोनी, अब्दुल समद और शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ी मध्यक्रम में अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। इस मैच में 27 करोड़ में खरीदे गए ऋषभ पंत पर सबकी निगाहें रहेंगी।
दिल्ली टीम भी है मजबूत
दिल्ली की टीम में फाफ ड्यू प्लेसी और मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। जिसका टीम को फायदा मिलेगा। इस टीम की स्पिन यूनिट में अनुभवी स्पिनर अक्षर और कुलदीप यादव शामिल हैं। इसके अलावा राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा से बल्लेबाजी में गहराई नजर आती है।
टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और टी नटराजन।
लखनऊ सुपरजायंट्स- युवराज चौधरी, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई और शमार जोसेफ।