अय्यर ने खेली कप्तानी पारी
जड़े नाबाद 88 रन, दिल्ली ने केकेआर को 18 रन से दी शिकस्त
शारजाह, भाषा: श्रेयस अय्यर के 38 गेंद में नाबाद 88 रन और पृथ्वी साव के आक्रामक अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रनों के पहाड़ के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 18 रन से हरा दिया। दिल्ली ने बल्लेबाजों की ऐशगाह शारजाह में चार विकेट पर 228 रन बनाए जिसके जवाब में केकेआर आठ विकेट पर 210 रन ही बना सकी।
केकेआर के लिए इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने सातवें विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को मैच में बनाए रखा लेकिन 19वें ओवर में मोर्गन और फिर अगले ओवर में त्रिपाठी के आउट होने के बाद परिणाम साफ हो गया था। मोर्गन ने 18 गेंद में पांच छक्कों और एक चौके की मदद से 44 रन बनाए। वहीं त्रिपाठी ने 16 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 36 रन जोड़े। इससे पहले हर्षल पटेल ने 13वें ओवर में केकेआर को लगातार दो झटके देकर नीतिश राणा (35 गेंद में 58) और कप्तान दिनेश कार्तिक (आठ) को आउट किया। दिल्ली के लिए एनरिच नोर्जे ने तीन और पटेल ने दो विकेट लिए। दिल्ली की पारी में पावरप्ले का खेल साव के नाम रहा जिसने 41 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। इसके बाद अय्यर ने लाजवाब पारी खेली और पर रनों का पहाड़ लगा डाला।
उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए। उनके कुछ छक्के तो इतने ऊंचे थे कि गेंद स्टेडियम के पास कार पार्किंग में चली गई। ऋषभ पंत ने भी 17 गेंद में 38 रन बनाए। इस पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिली और पूरी पारी में 14 छक्के और 18 चौके लगे। दो अच्छे मैचों के बाद युवा कमलेश नागरकोटी ने तीन ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया जबकि शिवम मावी ने तीन ओवर में 40 रन दिए। इसे देखकर कप्तान दिनेश कार्तिक ने उनसे चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कराया। पैट कमिंस ने चार ओवर में 49 रन दे डाले। साव ने पावरप्ले में उनकी गेंदों की जमकर पिटाई की। साव इतने आक्रामक फार्म थे कि शिखर धवन (16 गेंद में 26 रन) भी उनके सामने फीके पड़ गए।