- Advertisement -
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: नई दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली है। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल की नौ गाड़ियां भेजी गईं। सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा सुरक्षित रूप से बचाया गया और पास के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमें रात 11.35 बजे फोन आया कि एक अस्पताल में आग लग गई है। हमने पहले दमकल की चार गाड़ियां भेजीं। उन्होंने हमें बताया कि वहां 20 नवजात हैं और गली संकरी होने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है।
Delhi | Fire broke out at a hospital for newborns in Vaishali Colony, New Delhi. Nine fire tenders were rushed to the spot. All 20 newborns were safely rescued by Delhi Fire Service and shifted to nearby hospitals.
— ANI (@ANI) June 9, 2023
हमने लगभग चार और फायर टेंडर भेजे। हम समय पर वहां पहुंच गए और आग बुझाई गयी। रेस्क्यू कर सभी बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। कोई घायल नहीं हुआ। उनके पास फायर एनओसी नहीं थी, अस्पताल सिर्फ एक मंजिल का था। आगे की जांच की जाएगी।
- Advertisement -