Thursday, September 28, 2023
HomeDelhi NCRदिल्ली: वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में लगी आग

दिल्ली: वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में लगी आग

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: नई दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली है। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर दमकल की नौ गाड़ियां भेजी गईं। सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा सुरक्षित रूप से बचाया गया और पास के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया।

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमें रात 11.35 बजे फोन आया कि एक अस्पताल में आग लग गई है। हमने पहले दमकल की चार गाड़ियां भेजीं। उन्होंने हमें बताया कि वहां 20 नवजात हैं और गली संकरी होने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है।

हमने लगभग चार और फायर टेंडर भेजे। हम समय पर वहां पहुंच गए और आग बुझाई गयी। रेस्क्यू कर सभी बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। कोई घायल नहीं हुआ। उनके पास फायर एनओसी नहीं थी, अस्पताल सिर्फ एक मंजिल का था। आगे की जांच की जाएगी।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments