Saturday, December 28, 2024
- Advertisement -

जानिए- आज आठ घंटे क्यों बंद है दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग, पढ़िए- पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दादरी में निर्माण कार्य के कारण दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग मंगलवार को आठ घंटे बंद रहेगा। मेगा ब्लॉक के दौरान यहां डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ईस्टर्न कॉरिडोर से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग से जोड़ा जाएगा। निर्माण कार्य को देखते हुए रेलवे ने चार एक्सप्रेस समेत छह पैसेंजर ट्रेन पहले ही रद्द कर दिए हैं। जबकि पांच ट्रेनों के समय बदल दिए गए हैं। वहीं कुछ ट्रेनें अलीगढ़-दनकौर के बीच ही चलाई जाएंगी। हालांकि निर्माण कार्य की वजह से कई और ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

डीएफसीसी के ईस्टर्न कॉरिडोर की लिंक लाइन खुर्जा से ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी तक बन रही है। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। बोड़ाकी में ईस्टर्न कॉरिडोर का न्यू बोड़ाकी नाम से स्टेशन बनाया गया है। यहां छह रेल लाइनें हैं। इनमें से तीन दादरी स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग से जुड़ेंगी। इसी 21 जुलाई से यहां निर्माण कार्य जारी है। यहां रोजाना दो से तीन घंटे काम होता था। हालांकि मंगलवार को आठ घंटे तक निर्माण कार्य जारी रहने की वजह से मेगा ब्लॉक का फैसला लिया गया है।

मेगा ब्लॉक के दौरान काम पूरा कराने के लिए डीएफसीसी के मुख्य महाप्रबंधक मेरठ अनिल कालरा, सिविल के तनवीर सिंह, विद्युत विभाग के प्रणव प्रियदर्शी और सिगंल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट के शोभित यादव चार दिन से दादरी में डेरा डाले हुए हैं। यहां नौ अगस्त तक निर्माण कार्य जारी रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर से जुड़ जाएगा ईस्टर्न कॉरिडोर

मंगलवार का दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए भी ऐतिहासिक होगा। कोलकाता से लुधियाना तक बन रहे ईस्टर्न कॉरिडोर से दिल्ली एनसीआर जुड़ जाएगा। कोलकाता के बंदरगाहों से आसानी से माल दिल्ली-एनसीआर में आ जा सकेगा। इससे समय और धन की बचत होगी।

कुछ ट्रेनों की दूरी को किया कम

भारतीय रेलवे ने दिल्ली हावड़ा मार्ग की कुछ ट्रेनो की दूरी में बदलाव किया है। दो अगस्त को पूरी-आनंद विहार ट्रेन (ट्रेन नंबर 12815) और जयनगर जंक्शन-नई दिल्ली ट्रेन (ट्रेन नंबर 12561) का संचालन अलीगढ़-दनकौर के बीच तक होगा। वहीं हथिया-आनंद विहार ट्रेन (ट्रेन नंबर 12873) का संचालन टूंडला-दनकौर के बीच तक होगा।

एनटीपीसी में कोयले की आपूर्ति नहीं होगी प्रभावित

निर्माण कार्य की वजह से दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। मालगाड़ियों पर काफी असर पड़ा है, लेकिन एनटीपीसी दादरी में कोयला लेकर आने वाली मालगाड़ियां प्रभावित नहीं होने दी जा रही हैं। उनको अलग लाइन से एनटीपीसी पहुंचाया जा रहा है। ताकि बिजली उत्पादन प्रभावित नहीं हो सके।

दो अगस्त को दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर आठ घंटे का मेगा ब्लॉक होगा। इस दौरान की छह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। मेगा ब्लॉक में सभी काम समय से पूरा किया जाएगा। ताकि यात्रियों को दिक्कत नहीं आए।
-रणविजय सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर (यातायात एवं व्यापार विकास) डीएफसीसी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

गेहूं की फसल से खरपतवारों से छुटकारा पाएं

गेहूं की फसल में कई प्रकार के खरपतवार उगते...
spot_imgspot_img