Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeDelhi NCRदिल्ली मुंडका अग्निकांड: लापरवाहियों ने खत्म कर दी जिंदगियां, राहत बचाव जारी

दिल्ली मुंडका अग्निकांड: लापरवाहियों ने खत्म कर दी जिंदगियां, राहत बचाव जारी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। हादसे में महिला समेत 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए, जिन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। मुंडका की जिस इमारत में आग लगी, वहां बिना फायर एनओसी के ही कई दफ्तर चलाए जा रहे थे।

36 4

कमाल की बात यह है कि बिल्डिंग में एक समय में 100 से अधिक लोग मौजूद रहते थे, लेकिन उसके बावजूद इमारत के मालिक ने वहां आग से बचाव के कोई खास इंतजाम नहीं किए थे। सूत्रों का कहना है कि इमारत में आने और जाने के लिए एक ही जीने का इस्तेमाल किया जाता था। किसी हादसे के समय बचकर निकलने के लिए इमारत में फायर एग्जिट का भी इंतजाम नहीं किया गया था। दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना था कि उनकी प्राथमिकता पहले राहत और बचाव कार्य की है।

35 4

बिल्डिंग मालिक ने क्या-क्या लापरवाही की हुई थी, इसकी जांच बाद में की जाएगी। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया हादसे के बाद शुरुआत में दर्जन भर गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लेकिन जैसे-जैसे आग की भयावता बढ़ती गई, वहां और गाड़ियों को तैनात कर दिया गया।

34 5

देर रात तक करीब 30 गाड़ियों पर 125 से अधिक दमकल के जवान वहां काम कर रहे थे। हालांकि 10.50 बजे आग पर काबू पाने के बाद भी वहां कूलिंग का जारी था। इमारत की ऊपरी मंजिलों पर आग रह-रहकर लगे जा रही थी।

अधिकारियों का कहना था कि फिलहाल बिल्डिंग का तापमान बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से अंदर घुसने में दुश्वारियां आ रही हैं। कूलिंग के बाद इमारत को ठंडा करने के बाद ही इमारत की पूरी तरह तलाशी हो पाएगी। देर रात को दमकल विभाग और पुलिस के अलावा आबदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गई थी।

सत्येंद्र जैन ने घटनास्थल का जायजा लिया

37 3

मुंडका स्थित बिल्डिंग में आग लगने की घटना में निरंतर लोगों की मौत होने की सूचना मिलते ही दिल्ली सरकार में हड़कंप मच गया। यहां देर शाम स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहुंचे और उन्होंने साथ वाली बिल्डिंग के अंदर जाकर घटना वाली बिल्डिंग का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम दिल्ली सरकार का राहत कार्य में जुटकर लोगों को बचाने का प्रयास है। इसके बाद इस घटना के होने के बारे में जांच आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने इस घटना में लोगों की मौत होने पर गहरा दुख व्यक्त किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments