Sunday, June 16, 2024
- Advertisement -
HomeDelhi NCRDelhi News: स्वाति मालीवाल केस में बिभव होगा कोर्ट में पेश, सीएम...

Delhi News: स्वाति मालीवाल केस में बिभव होगा कोर्ट में पेश, सीएम केजरीवाल के परिजनों से पुलिस करेगी पूछताछ

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ करेगी। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक केेजरीवाल के माता पिता ने पुलिस पूछताछ के लिए प्रशासन को 11.30 बजे का समय दिया है। वहीं, आज यानि 23 मई को बिभव की पुलिस कस्टडी समाप्त हो रही है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि, सीएम केजरीवाल ने बीते दिन यानि बुधवार को दावा किया था कि पुलिस गुरुवार को घर आकर मेरे बीमार माता-पिता से पूछताछ करेगी। जबकि उन्होंने मुझे इसकी कोई वजह नहीं बताई है। वह संदिग्ध हैं। केजरीवाल ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि कल दिल्ली पुलिस मेरे बीमार और बुजुर्ग माता-पिता से पूछताछ के लिए आ रही है। वहीं, सीएम केजरीवाल के ट्वीट पर स्वाति मालीवाल का जवाब है कि जिनके ड्राइंग रूम में उनको पीटा गया, वो कह रहे हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए।

पुलिस ने कई लोगों से की पूछताछ

बता दें कि, मुख्यमंत्री आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के मामले में बिभव कुमार को मुंबई में पांच सितारा होटल सहित तीन जगह ले जाया गया। यहां पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई लोगों से पूछताछ की। इस दौरान बिभव ने माना कि उन्होंने मुंबई के होटल में हैंग होने से आईफोन-15 को फॉर्मेट किया था, लेकिन डाटा कॉपी नहीं कर सके। हालांकि, पुलिस बिभव की इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है।

प्रशासन बिभव को लेकर दिल्ली आया

साथ ही, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डाटा किसी दूसरे व्यक्ति को कॉपी करवाया गया है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस दूसरे व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने होटल स्टाफ के अलावा उन जगहों की पड़ताल की जहां की लोकेशन मिली थी। इसके बाद पुलिस बुधवार सुबह बिभव को लेकर दिल्ली आ गई। पुलिस का कहना है कि लगातार बिभव पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

बिभव की पुलिस रिमांड समाप्त

उनका कहना है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल से मारपीट नहीं की। बृहस्पतिवार को बिभव का पुलिस रिमांड समाप्त हो जाएगा। इसके बाद पुलिस बिभव को कोर्ट में पेश कर और रिमांड मांग सकती है। जांच में पुलिस को बिभव के मोबाइल की लोकेशन मुंबई में मिली थी। उसकी जब गहनता से पड़ताल की तो मुंबई में तीन अलग-अलग जगह के होने का पता चला। इसके आधार पर ही पुलिस मुंबई के तीनों स्थानों पर गई थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments