जनवाणी संवाददाता |
ऊन: मंगलवार को दर्जनों किसान तहसील कार्यालय पहुंचे और बकाया गन्ना भुगतान, आवारा पशु तथा बिजली की समस्या को एसडीएम के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सचिन कुमार वर्मा को सौंपा। 03 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया कि गत वर्ष का बकाया भुगतान तत्काल कराने तथा वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान 15वें दिन कराने, आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजने तथा ट्यूबवैलों पर मीटर न लगाने आदि मांगे शामिल है।
गत वर्ष का भी भुगतान अभी बकाया है। आवारा पशुओं ने फसलें बर्बाद कर दी है। विद्युत विभाग लगातार किसानों को नोटिस भेजकर छापेमारी कर रहा है किसान परेशान है। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उक्त मांगों का समाधान नहीं हुआ तो किसान 10 जनवरी को ऊन बाईपास मार्ग पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में बाबा देवेंद्र सिंह मंत्री बत्तीसा खाप, प्रमोद चौधरी, राजवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार, विजेंद्र सिंह, मोनू चिकारा, सोमपाल सिंह, सोनू टिकैत, पिंटू, ओमवीर सिंह, राजदीप, संजीव आदि शामिल रहे।