- तीन कंपनी आरआरएफ के अलावा पुलिस बल रहेगा मौजूद
जनवाणी संवाददाता |
शामली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। तीन कंपनी आरआरएफ के अलावा पुलिस अधिकारियों के साथ करीब 1500 पुलिसकर्मियों का बेड़ा कांधला और कैराना में मौजूद रहे। पुलिस बल राहुल गांधी की यात्रा के साथ चलता रहेगा। वहीं एलम और कैराना के ऊंचागांव में विश्राम स्थल पर भी पुलिस का अमला तैनात रहेगा। ड्रोन कैमरों से भी राहुल गांधी की यात्रा पर नजर रखी जाएगी।
बागपत से होते हुए चार जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कांधला के एलम में पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। एलम में एक बड़ा टैंट लगाया गया है जिसमें ठंड से बचाव के साथ ही सभी व्यवस्थाएं रहेंगी। इस टैंट में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उसके बाद पांच जनवरी की सुबह भारत जोड़ो यात्रा कैराना के ऊंचागांव में पहुंचेगी। यहां राहुल गांधी सुबह 10 बजे से तीन बजे तक विश्राम और कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे। तीन बजे से यात्रा कैराना कस्बे में पैदल चलते हुए पानीपत की तरफ रवाना होगी। राहुल गांधी की यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि शामली के अलावा सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से पुलिस बल की शामली पहुंचे रहा है। एएसपी ने बताया कि आरआरएफ 3 की कंपनी पहुंच गई है।
इनके अलावा एक एडिशनल एसपी, छह डिप्टी एसपी, 32 इंस्पेक्ट, 125 सब इंस्पेक्टर, 1000 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल मिलाकर करीब 1500 पुलिसकर्मियों का बेडा कांधला-कैराना में तैनात भारत जोड़ो यात्रा में मौजूद रहे। एएसपी ने बताया कि ड्रोन कैमरों की भी व्यवस्था की गई जिनसे आसमान से यात्रा पर नजर रखी जाएगी।