- जैन समाज ने अस्थायी चौकी भी हटाने की मांग उठाई
जनवाणी संवाददाता |
शामली: सोमवार को श्री 1008 पार्श्वनाथ अतिशय दिगंबर जैन मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने डीएम जसजीत कौर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि शहर के फव्वारा चौक पर जैन समाज का वर्षो पुराना धार्मिक स्तंभ है। जैन समाज के धार्मिक स्तंभ के पास कुछ लोगों ने अस्थाीय दुकान लगाकर अतिक्रमण कर रखा है।
स्तम्भ के सामने ही होर्डिंग लगाए जाने से स्तम्ब पूरी तरह से ढक जाता है, लाखों रुपये के सौंदर्यीकरण के बाद स्तम्भ नजर नहीं आता है। इस अतिक्रमण के धार्मिक स्थल के रखरखाव में दिक्कतें आती है। पुलिस के द्वारा वहां से एक चाय का खोखा भी हटा दिया गया है लेकिन खोखे की जगह पर पुलिस द्वारा अस्थाई चौकी बना दी गई है। जैन समाज के लोगो की मांग है कि कांवड़ यात्रा के बाद उक्त चौकी को उनके धार्मिक स्थल के दायरे से बाहर बनाया जाए और उनके धार्मिक स्तंभ के आसपास किसी भी तरह के होर्डिंग और अस्थाई दुकानों से अतिक्रमण न किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष कमल जैन, महामंत्री राजीव जैन, आलोक जैन, प्रवीण जैन, रवि जैन आदि शामिल रहे।