Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग

  • आजाद किसान यूनियन ने सीएम के नाम दिया मांग पत्र
  • गन्ना भुगतान शीघ्र कराने की रखी मांग

जनवाणी सवांददाता |

बिजनौर: आजाद किसान यूनियन ने सीएम के नाम मांग पत्र में किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग की। साथ ही किसानो के गन्ना भुगतान शीघ्र कराने जाने की मांग रखी।

मंगलवार को आजाद किसान यूनियन के बैनर तले दर्जनों की संख्या कार्यकर्ता कलैक्ट्रेट पहुंचे। सीएम के नाम एक मांग पत्र देकर किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग रखी।

मांग पूरी न होने पर आंदोलन की सख्त चेतावनी दी। इसके अलावा सरकार ने कुषि सम्बंधी तीन अध्यादेश को वापस लेने के लिए मांग रखी व किसानों का पिछले साल का हजारों करोड़ शेष गन्ना भूगतान 15 दिन के अन्दर ब्याज सहित कराया जाये, किसानों की टयूबेल की पावर को बिजली विभाग स्वयं ही बढ़ा रहें है इस पर रोक लगाई जाए, कोरोना जैसी महामारी के चलते जहां सभी वर्गों की सरकार ने राहत दी है किन्तु किसानों के बारे में कुछ नही सोचा गया।

28 15

आकियू सरकार से मांग करती है किसानों की सभी क्षेणी को ब्याज मुक्त कर कम से कम छोटे तथा माध्यम वर्ग के किसानों का सम्पूर्ण ऋण माफ कर दिया जाये, ग्राम रायपुर बेरीसाल में भी पिछले दस वर्षो में कैंसर की बीमारी से लगभग 50 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। बार बार प्रशासन को अवगत कराने पर गांव के लिए कोई उचित कार्यवाही नही की गई। इस दौरान ज्ञापन देने वाले जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, प्रदेश सयोंजक एमपी सिंह, मास्टर गिरिराज, सगंठन मंत्री संजीव राठी, मीडिया प्रभारी सुभाष काकरान, धमेन्द्र, राहुल, मुनेन्द्र सिंह, शकील व जगवीर सिंह उपस्थित रहें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारों को भेजी सहायता राशि, विभिन्न हादसों के शिकार लोगों के लिए भेजी मदद

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश...

Saharanpur News: अब जून तक मिलेगी टैक्स बिलों में 20 प्रतिशत छूट

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता...
spot_imgspot_img