- किसानों ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की उठाई मांग
- भारतीय किसान यूनियन ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
जनवाणी ब्यूरो |
धामपुर: भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील परिसर में धरना दिया। इस दौरान एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में किसानों ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की।
मंगलवार को भाकियू भानु से जुडे़ किसान तहसील परिसर में एकत्रित हुए। इस दौरान किसानों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए तीनों अध्यादेशों को तुरंत वापस लिया जाए। गन्ने का ब्याज सहित भुगतान किसानों कराया जाए।
लेखपाल किसानों का शोषण करना बंद करें। बिजली के बिलों में आ रही गड़बड़ी को रोका जाए। मिल चलाने से पहले क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराई जाए। किसानों को पर्ची द्वारा भेजकर गन्ने की खरीदारी की जाए, न कि गन्ना पर्ची का मोबाइल पर एस एम एस भेजा जाज। गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति कुंतल किसानों को दिलाया जाए।
60 वर्ष की आयु वाले किसानों की पेंशन 10,000 प्रति माह दिलाई जाए। साथ ही स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए। क्षेत्र के गांव सुहागपुर व दीत्तनपुर में दिखाई दे रहे हैं गुलदार और उसके बच्चों को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़े जाने की मांग की।
पंचायत के बाद किसानों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान तहसील अध्यक्ष कैलाश सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह, विनोद कुमार शर्मा, महेश सिंह, जगदीश सिंह, देवेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, मनोज कुमार, सुदेश पाल, छत्रपाल सिंह, विक्रम सिंह, इकबाल, नेमी कुमार, राजेश सिंह आदि किसान मौजूद रहे।