-
ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर दुकान निरस्त कराने की मांग की
जनवाणी संवाददाता |
शामली: ऊन ब्लॉक के गांव खेडी जुनारदार में राशन डीलर पर धांधली, कम राशन देने और काला बाजारी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर डीएम से शिकायत की है।
गांव खेडी जुनारदार निवासी सुंदर, रामावती, रेनू, उमा, पिंकी, रणवीर सिंह, सोनू, धर्मवीर आदि ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र पर शिकायत करते हुए बताया कि गांव का राशन डीलर नियमानुसार राशन नहीं देता है।
प्रत्येक अंत्योदय कार्ड पर तीन किलो चीनी व 20 किलो चावल और 15 किलो गेहूं वितरण होना था लेकिन डीलर सिर्फ 15 किलो चावल, 15 किलो गेहूं का ही वितरण करता है और चीनी नहीं देता। गांव में 175 अंत्योदय कार्ड ओर 135 पात्र ग्रहस्थी कार्ड हैं। उन्होंने राशन डीलर की दुकान निरस्त कराकर नया प्रस्ताव कराने की मांग की है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
1
+1
+1
+1
+1