जनवाणी संवाददाता |
कादराबाद: गांव चौहड़वाला, मीरापुर मोदीवाला निवासी ग्रामीण जकी अंसारी, निजाम अंसारी, शमशेर अहमद, करमुददीन, दलशेर, भीम सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह, संजय आदि का कहना है कि दर्जनों गांव को जोड़ने वाली पुलिया वर्षो से क्षतिग्रस्त है, वह वर्षो से इसके निर्माण की मांग करते आ रहे है।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
पुलिया के चारों ओर क्षतिग्रस्त दिवारो में मोटी मोटी दरारे दूर से ही दिख रहीं हैं। पुलिया के ऊपर से भारी वाहनों को लाने ले जाने के लिये भारी परेशानी होती है।
अन्य मार्ग से जाने पर कई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है। मजबूरन दर्जनों किसान गन्ने के सीजन में अपने गन्ने के वाहन लेकर जाने के लिये इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं।
पुलिया निर्माण ना कराये जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन कर उच्चाधिकारियों से पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे