- डीएम की गठित टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया
जनवाणी संवाददाता |
सरसावा: तीन दिन पूर्व पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद डीएम द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को यहां का निरीक्षण किया। नमूने लिए। म्एसडीएम नकुड़, सीओ नकुड़ व मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम पहुंची थी। इस मौके पर उन्होंने विस्फोट के दौरान आसपास मौजूद रहे लोगो से भी पूछताछ की।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
मंगलवार करीब साढ़े 12 बजे डीएम द्वारा गठित टीम में एसडीएम नकुड़ अजय कुमार अम्बष्ट, सीओ नकुड़ अरविंद कुमार पुंडीर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह, सौरना फायर बिग्रेड स्टेशन प्रभारी विनय धनगढ़,फॉरेन्सिक टीम से विनय शर्मा,कृष्ण दत्त नगर, बम डिस्पोजल टीम प्रभारी उदयवीर सिंह एवम् स्थानीय पुलिस को साथ लेकर विस्फोट में जमींदोज हुई पटाखा फैक्ट्री पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने बारीकी से मलवे में तब्दील हुई पटाखा फेक्ट्री का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मलवे में सुरक्षा उपकरणों की जांच करते वहां पानी के ड्रम, बालू की बाल्टियां,आग बुझाने के उपकरण आदि को तलाश किया। इस दौरान उन्होंने पटाखा फेक्ट्री में आग लगने की वजह को भी जाना। टीम ने दुर्घटना के समय वहां खेतों में काम कर रहे ग्राम बलवन्तपुर प्रधान पति सतीश कुमार, ग्राम सलेमपुर निवासी मोहित व ग्राम गोविंदपुर निवासी सुरेन्द्र से भी पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने बताया कि फेक्ट्री के अंदर से एक व्यक्ति बाहर आया था। हाथ धोने के बाद वह फिर से अंदर चला गया जिसके थोड़ी देर बाद एक धमाका हुआ जिससे कि कुछ सेकेंड बाद ही एक दूसरा जबरदस्त धमाका हुआ और पूरी फैक्ट्री पत्तों की तरह बिखर गई।
एसडीएम नुकड़ अजय कुमार अम्बष्ट ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारणों को जानने के लिए डीएम द्वारा कमेटी का गठन किया गया है जिसके तहत आज घटना स्थल पर पहुच यहां फैक्ट्री के मलवे में सुरक्षा उपकरणों की लताश की गई। इसके अलावा आसपास खेतो में काम कर रहे लोगो से भी बात की गई। उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल वंश से भी मिलकर उससे घटना के बारे में जानकारी ली जाएगी।