जनवाणी संवाददाता |
ऊन: धनगर समाज के लोग लंबे समय से अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। कई बार धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन दे चुके हैं। धनकर समाज के लोगों का आरोप है कि प्रमाण पत्र की मांग करने पर ऊन तहसीलदार द्वारा गत 3 अक्टूबर को दुर्व्यवहार किया था जिससे धनकर समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
दुर्व्यवहार को लेकर शनिवार को आल इंडिया धनगर समाज महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र धनगर के नेतृत्व में धनगर समाज के सैकड़ों लोगों ने आक्रोश व्यक्त कर तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की। उसके बाद उप जिलाधिकारी को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई तथा धनगर जाति प्रमाण पत्र जल्द जारी करने की मांग की।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष संजय धनगर, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र धनगर, पदम सिंह धनगर, पूरण धनगर, मांगेराम सरपंच, राजेन्द्र धनगर जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर, राजवीर धनगर, सुरेश धनगर, महिंद्र धनगर, अभिषेक धनगर, अंकित धनगर, इंद्रपाल धनगर, लक्ष्य धनगर, अशोक धनगर, ओमवीर धनगर, जगदीश धनगर, सुरेंद्र धनगर, विकास धनगर, नीरज धनगर, गौरव धनगर, विक्की धनगर, अरविंद धनगर आदि शामिल रहे।