- पीएसी जवान प्रमोट होकर सिविल पुलिस में आए थे
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जनपद शामली से 11 मुख्य आरक्षी डिमोशन पाकर फिर से पीएसी में आरक्षी के पद पर भेज दिए गए हैं। पीएसी के जवानों का सिविल पुलिस में प्रमोशन पाकर मुख्य आरक्षी बनाए जाने को गैर कानूनी ठहराया गया है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक राकेश शंकर ने पीएसी के जवानों से संबंधित के आदेश में कहा कि प्रदेश में पीएसी के 890 आरक्षी जो नागरिक सुरक्षा में मुख्य आरक्षी के पद पर प्रमोशन पर थे, उन्हें फिर से पीएसी में आरक्षी के पद पर भेज दिया जाएगा। जिससे इन लोगों का डिमोशन हो जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार पीएसी के जवानों को नागरिक पुलिस में प्रमोशन गैर कानूनी है। शामली पुलिस लाइन के आरआई हरमीत सिंह ने बताया कि शामली से मुख्य आरक्षी शौकीन खां, वीर सिंह, कर्मवीर सिंह, मिथुन पाल, जयपाल, अजब सिंह, कृष्णपाल सिंह, अतहर रजा, बृजपाल सिंह, मांगेराम, छविनाथ सिंह की रवानगी कर दी गई है।