जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह से ही कोहरे की चादर छाई रहने के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित रहा। ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक साफ दिखाई दे रहा है। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
सुबह और देर रात सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, जबकि आवश्यक कार्यों से निकलने वाले लोग भी पूरी तरह सर्दी से बचाव के इंतजामों में नजर आए। कोहरे के कारण कई जगह वाहन रेंगते हुए चले और हादसों की आशंका बनी रही। स्कूल जाने वाले शिक्षक बुजुर्गों और मरीजों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है, जिससे आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ सकती है। बढ़ती ठंड को देखते हुए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं, वहीं प्रशासन ने भी सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।

