- बलदेव सिंह शूटिंग रैंज के आठ खिलाडियों ने स्वर्ण पदक जीत किया नाम रोशन
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: एयर शूटिंग चैंपियनशिप में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के खिलाडिय़ों ने बेहद सटीक निशानेबाजी करते हुए आठ स्पर्ण पदक प्राप्त कर देवबंद का नाम रोशन किया।
मेरठ स्थित द्रोणाचार्य शूटिंग रेंज में आयोजित हुई चैंपियनशिप में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के खिलाडिय़ों निशांत मलिक, वसुंध, वंश, लक्ष्य सिंघल, मुजम्मिल, यशप्रताप, भारत व अभिनव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल, अभिषेक, सोमिल, रमनदीप, चैतन्य, राहुल, लक्ष्य धीमान, सोनिया और अविका ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जबकि अर्पित, आर्यन, गुरप्रीत व आयुष्मान पुंडीर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सम्मान पत्र व स्मृति चिंह जीतकर अपनी एकेडमी व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
एकेडमी के चेयरमैन पदम मलिक ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल थे। एकेडमी के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर देवबंद का मान बढ़ाया है।