Sunday, April 20, 2025
- Advertisement -

भाजपा सरकार किसानों का भला नहीं चाहती: साहिल खान

  • नकुड़ में युवा नेता साहिल खान की अगुवाई में जोरदार ट्रैक्टर रैली

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: युवा सपा नेता साहिल खान ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का भला नहीं चाहती। वह पूंजीपतियों की गुलाम है। पश्चिम का गन्ना किसान खून के आंसू रो रहा है। लेकिन, सरकार को इसकी परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। सपा की पूर्ण बहुमत से एक बार फिर सरकार यूपी में बनकर रहेगी।

साहिल खान कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर ट्रैक्टर रैली निकालने के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि पूर्व मंत्री श्रीमती शगुफ्ता खान, नकुड़ के पूर्व चेयरमैन खालिद खान व युवा नेता साहिल खान के नेतृत्व में कल नकुड़ में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया था। ट्रैक्टर मार्च में सैकड़ों की तादाद में किसान एकत्र हुए थे।

इसके अलावा सैकडों की संख्या में सपाई भी इसमें शामिल हुए थे। इस दौरान साहिल ने कहा कि भाजपा सरकार को आंदोलनरत किसानों की मांग मानकर तुरंत यह कृषि कानून वापस ले लेना चाहिए। ट्रैक्टर रैली में अब्दुल्ला खान, हश्मत खान, नौशाद मलिक, राव असजद, वसीउल्ला खान, सागर चौधरी, आकाश चौधरी, रोनीश चौधरी, अमित चौधरी, राव मुरसलीन, हाजी इदरीस, जुलफान, मास्टर बुदधन, मौहम्मद हसन आदि समेत हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img