Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

कोविड-19 से बचाव के लिए डाक विभाग में हुआ मंथन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिस प्रकार एक बार पुनः कोविड-19 का असर देखने को मिल रहा है और शहर में भी तेजी से संक्रमण बढ़ने लगा है। उसी को देखते ही अब विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी सावधानी बरतनी शुरू हो गई है। कुछ इसी तरह का नजारा गुरुवार को सिटी प्रधान डाकघर में देखने को मिला। जहां सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों की एक बैठक हुई।

बैठक में कोविड से बचाव के लिए सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया। डिप्टी पोस्ट मास्टर रतन सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि कार्य करते समय मास्क का उपयोग एवं अन्य सभी नियमों का बेहतरी से पालन किया जाए। जिससे कि कोई भी कर्मचारी संक्रमण की चपेट में ना आए। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि विभाग में आने वाले उपभोक्ताओं को भी नियमों का पालन कराने के लिए सभी से अपील की जाएगी। ताकि डाक विभाग में संक्रमण ना फैले।

दरअसल डाक विभाग में आधार कार्ड बनवाने के साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं एवं कार्यों के लिए हर रोज सैकड़ों की संख्या में आवेदक आते हैं । ऐसे में जिस तरीके से संक्रमण बढ़ रहा है उसमें सावधानी ही एक बचाव है। क्योंकि गत वर्ष की बात की जाए तो सिटी प्रधान डाकघर में कोविड-19 के मरीज निकले थे।

जिसमें विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ विभाग में आधार कार्ड एवं अन्य कार्य कराने वाले आवेदकों में भी कोविड-19 का संक्रमण पाया गया था। जिसके पश्चात विभाग द्वारा कोविड-19 जांच कैंप एवं अन्य प्रकार की गतिविधियां की गई थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता |रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img