नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज हम बात करेंगे शरीर को डिटॉक्स कैसे करें। शादी हो या पार्टी, त्यौहार हो या कोई रस्म कहीं भी जाते हैं तो हमें खाने में मिठाई डीप फ्राई स्नैक्स, जंक फूड यही सब मिलता है। हम यह चीजें खा तो लेते है लेकिन हम वज़न बढ़ने को लेकर भी परेशान रहते हैं। अगर आप चाहते हैं कि, शादी पार्टी में जी भरकर खाएं और कोई परेशानी भी न हो तो आप हमारी डिटॉक्स प्लान टिप्स फॉलो करें..
ऑयली चीज़ें खाने से बचें
शादी पार्टी खत्म होने के बाद आप हल्का खाना खाएं। इसके अलावा मसालेदार और ऑयली चीज़ें खाने से बचें और खाने में अधिक फल और फाइबर शामिल करें।
मीठे चीजें ज्यादा न खाएं
शादियों और त्यौहारों में मिठाई खा-खा कर मीठा खाया नहीं जाता है। लेकिन अगर आप स्वीट लवर हैं तो कम से कम एक महीने बाद तक आप चीनी खाना 50% कम कर दें। कोल्ड ड्रिंक्स और केक, पेस्ट्री जैसे बेकरी आइटम्स खाने से बचें और त्योहार पर जो मीठा खाया है उसको पहले निकलने दें।
ढेर सारा पानी पीएं और हाइड्रेटेड रहें
आप खूब सारा पानी पीएं साथ ही शुगर फ्री हाइड्रेशन ड्रिंक पीएं। इससे आपके शरीर से टॉक्सिन्स आसानी से बाहर निकल सकते हैं। बता दें कि, पानी पाचन तंत्र को भी साफ करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बनाए रखता है।
रोज़ाना योगा और एक्सरसाइज़ करें
त्यौहारों और शादियों के बाद आप एक्सरसाइज़ करना न भूलें क्योंकि उस दौरान हम इतने बिजी हो जाते हैं कि, हमें टाइम नही मिलता। इसलिए रोज़ाना योगा और एक्सरसाइज़ करें। आपको कुछ समय बाद ही अपने शरीर में हल्का महसूस होने लगेगा।