Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

बिग बॉस के एक एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया था यह खुलासा

जनवाणी फीचर डेस्क |

नई दिल्ली: बिग बॉस के एक एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह सिंगल नहीं हैं उनका एक ब्वॉयफ्रेंड हैं।

लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत ने राहुल वैद्य की आवाज़ की तारीफ की और कहा देवोलीना ने उन्हें बहुत ही अच्छा गायक बताया।

राखी ने देवोलीना से पूछा कि उन्हें गाना पसंद है? इस पर देवोलीना ने जवाब दिया,”मुझे गाना बहुत पसंद है।” तभी राखी ने उनसे पूछा कि क्या वह सिंगल हैं। इस पर देवोलीना सिर हिलाया और ‘नहीं’ कहा। उन्होंने कहा कि बाहर उनका ब्वॉयफ्रेंड है। राखी ने उन्हें टॉन्ट कसते हुए कहा,”और उसका क्या जिसके साथ घर में बैठती हो और गाती हो।”

सच्चे प्यार के बारे में बोली देवोलीन

देवोलीना राखी का इशारा राहुल की ओर समझती हैं और कहती हैं,”उनकी एक गर्लफ्रेंड हैं और मेरा एक ब्वॉयफ्रेंड है।” तब राखी देवोलीना से पूछती हैं क्या सच्चे प्यार का अस्तित्व है? इस पर देवोलीना कहती हैं,”मुझे इसके बारे में पता नहीं लेकिन मुझे लगता है कि जब आपकी कोई केयर करता है। आपको महत्व देता है, आपका सम्मान करता है… यही प्यार है। प्यार एक आदत की तरह है।”

राखी करती हैं देवोलीना को टीज

राखी इस पर कहती हैं कि तब आदत तो किसी के भी साथ हो सकती है. देवोलीना हंसने लगती हैं और कहती हैं,”तब आप कुपिड से खेल रहे हैं।” तभी राहुल बाथरूम एरिया में एंट्री करते हैं और राखी अप्रत्यक्ष तौर पर देवोलीना को टीज करती हैं। दोनों हंसने लगती हैं और राहुल को उनकी बातों के बारे में पता ही नहीं होता।

टास्क के दौरान आपस में भिड़े कंटेस्टेंट

इसके अलावा, घर में टास्क के दौरान घरवालों के बीच काफी विवाद हुए। अभिनव और अली की एक बार फिर लड़ाई हुई। टास्क के दौरान घरवालों को चोटें भी आईं। टास्क को लेकर देवोलीना और निक्की के बीच भी बहस देखने को मिली।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img