Thursday, April 10, 2025
- Advertisement -

महाकुंभ 2021 का पहला शाही स्नान: हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं का सैलाब

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज महाशिवरात्रि के मौके पर महाकुंभ का पहला शाही स्नान है। हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल का दावा है कि बुधवार रात 12 बजे से अब तक 22 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है।

संतों के स्नान से पहले सुबह करीब सात बजे हरकी पैड़ी घाट खाली करवा दिया गया। सुबह 10 बजे से अखाड़ों के संतों ने स्नान करना शुरू किया। श्रद्धालु हरकी पैड़ी क्षेत्र छोड़कर अन्य घाटों पर स्नान कर रहे हैं। सबसे पहले जूना अखाड़ा के संतों ने स्नान किया।

आह्वन अखाड़ा स्नान के लिए हरकी पैड़ी पहुंचा। इसके बाद आह्वान अखाड़े और फिर किन्नर अखाड़े ने शाही स्नान किया। किन्नर अखाड़ा पहली बार हरिद्वार कुंभ में शामिल हो रहा है। शाही स्नान के लिए उत्तराखंड पुलिस के बैंड ने नमो शिवाय की धुन बजाकर साधुओं का स्वागत किया।

हर की पौड़ी पर आज सिर्फ साधु-संत ही स्नान कर रहे हैं। रथों पर सवार होकर अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर और महामंडलेश्वर हरकी पैड़ी पहुंचे। शाम 6:30 बजे तक दसनामी सन्यासी अखाड़ों के साधु संत महामंडलेश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्नान करेंगे।

महाशिवरात्रि पर्व और महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है। देर रात से हाईवे जाम हैं और श्रद्धालु पैदल गंगा घाटों पर पहुंच रहे हैं। सुबह तड़के से ही हरकी पैड़ी पर जबरदस्त भीड़ लगी है।

श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर डुबकी लगाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। संतों का स्नान शुरू होने पर हरकी पैड़ी के घाटों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया। दशनामी संन्यासी अखाड़ों के स्नान से पहले ही हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। पुलिस को हरकी पैड़ी से लेकर हाईवे तक भीड़ से जूझना पड़ रहा है।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने महाशिवरात्रि के अवसर पर नागरिकों को दी बधाई 

सबसे पहले 11 बजे श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा स्नान करेंगे। उसके बाद श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा, आनंद अखाड़ा और उसके बाद आखिर में श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा और श्री अटल पंचायती अखाड़ा हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करेंगे। सुबह 9 बजे जूना अखाड़ा के नागा साधु अपने अखाड़े से हरकी पैड़ी गंगास्थान स्नान के लिए निकलेंगे।

कुंभ की शुरुआत एक अप्रैल से होगी, लेकिन गुरुवार को पहले शाही स्नान के लिए कोविड से बचाव की कुंभ मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू हो गई है। एसओपी कल तक लागू रहेगी।

इसके अंतर्गत हरिद्वार आने वाले हर व्यक्ति को कुंभ मेला पोर्टल पर पंजीकरण और 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। एसओपी लागू होने की अवधि से पहले हरिद्वार आकर होटलों, धर्मशाला और आश्रमों में ठहरने वाले लोगों की भी कोविड जांच की जाएगी। बॉर्डर और मेला क्षेत्र में 40 टीमें कोविड की रैंडम जांच भी करेंगी।

मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी रविशंकर और आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने जिला, मेला पुलिस-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर एसओपी का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मेला नियंत्रण भवन सभागार में आयोजित बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कोविड-19 से बचाव बड़ी चुनौती है।

स्नान पर एसओपी का कड़ाई से पालन

महाशिवरात्रि पर अखाड़ों के पहले शाही स्नान पर एसओपी का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। हरिद्वार आने वाले हर व्यक्ति के लिए पंजीकरण की अनिवार्यता होगी और बार्डर पर रैंडम जांच की जाएगी। जिले के सभी बार्डर पर पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहेंगी।

पौड़ी एसएसपी ने किया नीलकंठ धाम का निरीक्षण

महाशिवरात्रि पर्व पर शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को पौड़ी एसएसपी पी. रेणुका देवी नीलकंठ धाम पहुंची। धाम में उन्होंने शिवभक्तों की सुरक्षा दृष्टिगत क्षेत्र का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थायें चाकचौबंद करने के निर्देश दिए।

देवपुरा से भूपतवाला तक जीरो जोन 

महाशिवरात्रि के स्नान पर्व को लेकर कुंभ मेला पुलिस ने संपूर्ण मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, नौ जोन व 25 सेक्टरों में बांटा है। इसमें एक सेक्टर जीआरपी और एक यातायात का सेक्टर भी बनाया गया है। प्रत्येक जोन में अपर पुलिस अधीक्षक और सेक्टरों में पुलिस उपाधीक्षक को नियुक्त किया गया है। देवपुरा से भूपतवाला पर जीरो जोन है। हाईवे पर देहरादून जाने वालों को संचालन बाधित नहीं हो रहा है।

आईजी कुंभ संजय गुज्याल ने बताया कि मुख्य यातायात व्यवस्था के अलावा नौ आपातकालीन यातायात व्यवस्था बनाई गई है। इसे परिस्थितियों के अनुसार अमल में लाया जाएगा। कोई भी आकस्मिक स्थिति आने पर तात्कालिक रूप से सहायता पहुंचाने के लिए निर्धारित मार्गों से अलग आठ प्रशासनिक मार्गों का भी चयन किया गया है। संपूर्ण शाही स्नान जुलूस मार्ग के लिए  पुलिस व्यवस्था को 1 सुपर जोन, 2 जोन एवं 4 सेक्टरों में बांटा गया है।

स्नान के दौरान जल पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा राहत दल के जवान आवश्यक उपकरणों और बोट सहित 18 संवेदनशील स्थानों पर मौजूद हैं। साथ ही बम निरोधक दस्ता की सात टीमों की लगाया गया है। जेबकतरों को पकड़ने के लिए सात टीमें लगाई गई हैं। भीड़ में बिछड़ने वालों के लिए गंगा सभा प्रसारण केंद्र, नगर नियंत्रण कक्ष, रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर खोया-पाया केंद्रों की व्यवस्था की गई है।

18 स्थानों पर रस्सा फोर्स है। चेकिंग-फ्रिस्किंग के लिए अभिसूचना इकाई की 28 अलग-अलग टीमें हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर सहित मौजूद हैं। 21 जगहों पर अग्निशमन विभाग की टीमें तैनात हैं। संचार व्यवस्था के लिए अखाड़ा, जीआरपी, पैरामिलिट्री एवं यातायात ग्रिड सहित कुल 11 ग्रिड संचालित हैं।

रेडियो संचार व्यवस्था के अतिरिक्त संचार पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क को संभालने का कार्य भी किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखने के लिये वर्तमान में मैपिंग किए गए 1150 निजी/संस्थागत कैमरों के साथ-साथ 96 पुलिस कैमरों का प्रयोग भी किया जा रहा है।

सुपर जोन

सुपर जोनः प्रथम जोन दक्ष मंदिर कनखल से वाल्मीकि चौक तक। प्रथम सेक्टर दक्ष मंदिर से शंकराचार्य चौक तक। द्वितीय सेक्टर शंकराचार्य चौक से वाल्मीकि चौक तक।

साधारण जोनः द्वितीय जोन वाल्मीकि चौक से भूपतवाला बैरियर तक। तृतीय सेक्टर वलम चौक से मंशा देवी रज्जू मार्ग तक। चतुर्थ सेक्टर मंशा देवी रज्जू मार्ग से भूपतवाला बैरियर तक।

शाही स्नान के दौरान पुलिस व्यवस्थाः प्रथम जोन हरकी पैड़ी। द्वितीय जोन गौरीशंकर। तृतीय जोन ऋषिकेश।

जोन का विवरण

1. प्रथम जोन हरकी पैड़ी सेक्टर: हरकी पैड़ी, हरिद्वार, मंशा देवी
2. द्वितीय जोन गौरीशंकर सेक्टर: नील धारा, गौरीशंकर
3. तृतीय जोन भूपतवाला सेक्टर: भीमगोडा, भूपतवाला, रायवाला, सप्तसरोवर
4. चतुर्थ जोन पंतद्वीप सेक्टर : पंतद्वीप, लालजी वाला, रोड़ी, बेलवाला
5. पंचम जोन कनखल सेक्टर : कनखल, बैरागी, दक्ष द्वीप (3)
6. षष्ठम जोन ज्वालापुर क्षेत्रसेक्टर : ज्वालापुर, रानीपुर, मायापुर (3)
7. सप्तम जोन ऋषिकेश सेक्टर : ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला, मुनि की रेती, नीलकंठ (4)
8. अष्ठम जोन यातायात सेक्टर : सम्पूर्ण मेला क्षेत्र हाई वे (1)
9. नवम जोन जीआरपी सेक्टर : जीआरपी (1)

हेल्पलाइन नंबर 

1- 01334-222012
2- 01334-222011
3- 01334-259300
4- 9411112988

पुलिस व्यवस्था

नागरिक पुलिस बल, तीन पुलिस अधीक्षक, सात अपर पुलिस अधीक्षक, 19 पुलिस उपाधीक्षक, 39 निरीक्षक, उपनिरीक्षक 278, महिला उपनिरीक्षक 66, हेड कांस्टेबल 199, कॉन्स्टेबल 1969, महिला कॉन्स्टेबल 310।

अर्धसैनिक बल/उत्तराखंड पीएसी 

कुल 48 कंपनी, सीपीएमएफ : 29 कंपनी, (सेंट्रल पेरामिलट्री फोर्स), यूपी पीएसी : 5 कंपनी, यूके पीएसी : 14 कंपनी,एसडीआरएफ : 2 टीमें, एनएसजी: 1 टीम (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स), एटीएस: 2 टीम (आतंकवाद निरोधक दस्ता), एनडीआरएफ: 2 टीमें, बीडीएस : 9 टीमें डॉग स्क्वायड सहित, सीपीयू: 4 एसआई, 1 मुख्य आरक्षी और 7 आरक्षी, होमगार्डस: 1504, यातायात पुलिस : 15 मुख्य आरक्षी, 50 आरक्षी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अल्सर होने के कारण क्या हैं

अंबिकाकई लोगों की यह धारणा है कि अल्सर केवल...

हृदय-रोग में घरेलू उपचार

सुदर्शन भाटियाहृदय रोग न हो, हो गया है तो...

फर्स्ट-एड में बन सकते हैं फर्स्ट क्लास

नीतू निगमअधूरा ज्ञान कभी कभी ज्ञान न होने से...
spot_imgspot_img