जनवाणी संवाददाता |
धामपुर: स्थानीय मौहल्ला खातियान स्थित सुनारो वाले शिव मंदिर मेढ़ सभा में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर सात दिवसीय कार्यक्रम शुरुआत की गयी। इस मौके पर महिला कमेटी द्वारा आरती तथा भजन का आयोजन किया गया।
जिसमें सुमन वर्मा द्वारा आओ गजानन आओ मेरे घर में पधारो। उमा वर्मा द्वारा कारू वंदना में विनायक तुम्हारी मुझे अपने चरणों का देना सहारा। दीपमाला वर्मा द्वारा गजानन महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है। कमलेश वर्मा द्वारा मूषक सवारी लेकर आज गज राजा सहित अन्य महिलाओं ने भी सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में नेहा वर्मा, ज्योति वर्मा, दीपमाला वर्मा, सुमन वर्मा, कमलेश वर्मा, उमा वर्मा, नमीता वर्मा, दीपा वर्मा, प्रीति वर्मा, पूनम वर्मा, सरोज शर्मा, संगीता रस्तौगी, प्रेमवती, उर्मिला तथा अन्य उपस्थित रही।
पूरी खबर पढ़ने के लिए पढ़े दैनिक जनवाणी