Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमेले में श्रद्धालुओं को मिले पूरी सुविधा: एडीजी

मेले में श्रद्धालुओं को मिले पूरी सुविधा: एडीजी

- Advertisement -
  • कार्तिक पूर्णिमा मखदूमपुर मेला का एडीजी राजीव सब्बरवाल ने लिया तैयारियों का जायजा
  • पुलिस बल का न करें प्रयोग, श्रद्धालुओं को समझाएं प्यार से, करें अच्छा व्यवहार

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: मखदूमपुर गंगा घाट पर आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी को लेकर एडीजी ने मेले का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। एडीजी ने स्नान घाट पर रिवर पुलिस समेत निजी गोताखोरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा मिलनी चाहिए। बल का प्रयोग न करें, प्यार से समझाएं और अच्छा व्यवहार करें।

गुरुवार को एडीजी राजीव सब्बरवाल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात केशव कुमार ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एडीजी ने कहा कि गंगा मेला स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं की किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। न ही कोई किसी प्रकार की दुर्घटना हो। मुख्य रूप से गंगा तट पर जहां पर स्नानार्थी स्नान करेंगे, वहां पर पुलिस की विशेष टीम मौजूद रहे। साथ ही गोताखोरों को भी समय-समय पर गश्त करने के निर्देश दिए जाए।

शिफ्ट में काम करेंगे वॉलंटियर

एडीजी सब्बरवाल ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा मखदूमपुर मेले में इस बार तीन शिफ्ट में वॉलंटियर पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए ड्यूटी करेंगे। जो विभिन्न सेक्टरों में जाकर संदिग्धों पर नजर रखेंगे। साथ ही खुले में शौच करने से रोकेंगे। इसके अलावा हर सेक्टर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

एंटी रोमियो टीम रहेगी सतर्क

शोहदों पर अंकुश लगाने के लिए एंटी रोमियो टीम कार्य करेगी। एडीजी ने कहा कि मेले में विभिन्न सेक्टरों में पुलिस फोर्स के साथ मनचलों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी। यदि कोई भी स्नान घाट या अन्य स्थान पर गलत गतिविधि करता पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

मेले में नहीं दिखाई दी व्यवस्था

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मखदूमपुर गंगा घाट पर आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मेले में तैनात किया गया। मेले में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने लगा है, लेकिन कछुआ गति से चल रही मेले की तैयारियों पर एक बार फिर सवालियां निशान उठता नजर आ रहा है। मेले में बनाई जाने वाली अस्थाई चौकी का कहीं अता पता नहीं है। साथ ही मेले में पहुंचने रहे पुलिस बल के रहने की कोई व्यवस्था भी नजर नहीं आ रही है। जिससे मेले में पहुंचा अतिरिक्त पुलिस बल खासा परेशान है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments