- कथा के दूसरे दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचीं
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सोमवार यानि भगवान महादेव का दिन और हर तरफ से श्री शिवाय नमस्तुभ्यं के जयकारों के साथ लाखों श्रद्धालुओं के हाथों में लहराती पताकाएं व तख्तियां। यह नजारा था सोमवार को दिल्ली रोड शताब्दी नगर में पं. प्रदीप मिश्रा के सुमुख से हो रही शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन का। कथा का शुभारंभ मुख्य यजमान संदीप गोयल व रश्मि गोयल तथा आशीष बंसल व पूनम बंसल द्वारा व्यास पीठ का पूजन करके किया गया। कथा के दूसरे दिन भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कथा सुनने के लिए पहुंची।
कथा प्रारंभ करते हुए मिश्रा ने कहा कि मेरठ की भूमि इतनी ऊर्जावान भूमि है कि यहां सत्य सनातनी क्रांतिकारियों को जगाने का काम बाबा औघड़नाथ के मंदिर से किया गया था। शिव कथा कहती है कि पानी को वाणी से अमृत बनाओ। अगर जिंदगी में कोई रोग आ गया तो उसका इलाज डॉक्टर कर सकता है। मगर वाणी का इलाज किसी के पास नहीं है। इसलिए पानी को वाणी से अमृत बनाओ। रुद्राक्ष पहनों या नहीं पहनों, लेकिन मीठी वाणी का रुद्राक्ष जरूर पहनों। मीठी वाणी बोलिए।
अगर आपके पास कुछ नहीं है, न जमीन है, न बंगला है, न पैसा है पर आपके पास मीठी वाणी है तो आपके पास सबकुछ है। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि शिव महापुराण में एक मुखी से लेकर 14 मुखी तक रुद्राक्ष का वर्णन किया गया है। रुद्राक्ष मां पार्वती और शिव के मिलन से उत्पन्न हुआ है। मां पार्वती ने अपने हाथों से शिव के नेत्रों को बंद किया तब भगवान शिव के नेत्रों से अश्रु निकला तो उससे रुद्राक्ष की उत्पति हुई।
बेटी को कन्यादान में अच्छी शिक्षा देकर भेजिए…
पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जिस घर की बहन, बेटी और मां की नजरें झुकी हुई हैं उस घर के पिता-भाई और पति का सिर कभी नहीं झुक सकता। महापुराण कहती है कि वह सतयुग था जिसमें सती माता के कन्यादान में आभूषण व धन दिया गया था। त्रेता युग में सीता को दहेज दिया गया था मगर कलयुग में बेटी को कन्यादान में कुछ देना है तो अच्छी शिक्षा देकर भेजिए। अच्छी शिक्षा ही सबसे बड़ा उपहार होता है। अगर घर के बच्चे गलत जगह जा रहे हैं तो समझो आपसे कहीं न कहीं चूक हो रही है।
अड़चनों पर आस्था भारी
आस्था के सामने हर परेशानी छोटी दिखाई पड़ती है। यह सोमवार को कथा स्थल पर पहुंचे माधवपुरम बालाजी धाम मंदिर से महंत मोहित भारद्वाज, सुनीता देवी एवं सचिन ठाकुर ने सिद्ध की। दरअसल, यह परिवार 2019 से पंडित प्रदीप मिश्रा से जुड़ा हुआ है। मध्य प्रदेश सहित हापुड़ में भी कथा में भागीदारी ले चुके हैं। कहना है कि रास्ते में कई अड़चनों का सामना करना पड़ा पर प्रभु के पास पहुंचने की आस्था मन में थी।
ये लोग रहे मौजूद
संदीप गोयल, आशीष बंसल, डा. रामकुमार गुप्ता, नीरज मित्तल, जेपी अग्रवाल, तुषार गुप्ता, एड. सुनील गुप्ता, राहुल गुप्ता, राकेश गर्ग, डा. ब्रजभूषण गुप्ता, गणेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, अनिल जैन, अमन अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी सुभाष सैनी उपस्थित रहे।
आज कथा में आ सकते हैं मनोज तिवारी
आज दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी कथा में आ सकते हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निमंत्रण दिया गया है। सीएम योगी और पुष्कर धामी के भी आने की संभावना है।
एसपी सिटी, एसपी क्राइम सहित पुलिस बल रहा तैनात
भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं। कथा स्थल के आसपास आठ स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी क्राइम अवनीश कुमार समेत तीन सीओ, 2 एसपी और 600 से ज्यादा की संख्या में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।
संभल की घटना पर कसा तंज
कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने संभल की घटना का जिक्र करते हुए कहा संभल में जो मंदिर 46 वर्षों से बंद पड़ा था। वो अब खुल गया है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री योगी का साधुवाद करते हैं। आज जरूरत है कि सब बच्चों को संस्कार देने में समय लगाए। अपने तन मन और धर्म तीनों को परमात्मा में लगाओ।
जाम से हलकान हुआ शहर
शिवपुराण कथा के चलते शहर में हुए रूट डायवर्ट से लोग परेशान हुए। कथा के समापन पर आम लोगों को जाम की परेशानी से जूझना पड़ा। कथा समापन के बाद जब पंडित प्रदीप मिश्रा का काफिला कथा स्थल से जाने के लिए निकला तो पुलिस द्वारा ट्रैफिक को दोनों तरफ से रोक दिया गया। जिससे कई किलोमीटर दूर तक जाम लग गया। कथा खत्म होने के बाद दिल्ली रोड पर लंबा जाम लग रहा है।
सीएम योगी से मिले ऊर्जा राज्यमंत्री
लखनऊ में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद में आयोजित होने वाले मेरठ महोत्सव और प्रसिद्ध कथा व्यास पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से शताब्दीनगर में हो रही श्रीशिव महापुराण कथा में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया।
इसके साथ ही मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही न्यू टाउनशिप के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया। मुलाकात के दौरान जनपद के विकास कार्यों, अधूरी योजनाओं और भविष्य की परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन प्रदेश के विकास कार्यों में नई ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने जनपद की योजनाओं को शीघ्र और प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए अपने अमूल्य सुझाव दिए। मुख्यमंत्री का आशीर्वाद और समर्थन क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति प्रदान करेगा।