जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: मथुरा के वृंदावन में वर्ष के अंतिम दिन शनिवार और नए साल के पहले दिन रविवार को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर सहित वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच चुके हैं। इसे देखते हुए ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सुगंधित इत्र का छिड़काव किया जा रहा है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचाल आदि राज्यों के साथ ही विदेशों से भी श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे हैं। होटल एसोसिएशन के अनुसार, वर्तमान में वृंदावन के आश्रम, गेस्टहाउस और धर्म शालाओं में ठहरने के लिए कमरे तक उपलब्ध नहीं हैं।
नववर्ष पर विदेशी फूल से सजाया गया इस्कान मंदिर
वृंदावन स्थित इस्कान मंदिर में नववर्ष मनाने के लिए देश विदेश से हजारों भक्त आ रहे हैं। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन तंत्र तैयारियों जुटा है। मंदिर को सजाने के लिए विदेशी फूल मंगाए गए हैं। इस्कान वृंदावन के मीडिया प्रभारी रविलोचन दास ने बताया कि नववर्ष पर मंदिर का एक नया ही रूप श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा। ठाकुरजी भव्य पोशाक पहनेंगे। मंदिर में भजन-संकीर्तन के कार्यक्रम प्रारंभ हो गए है।
25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना
पिछले सालों में देखें तो पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर महीने में 2021 में ब्रज में 18 लाख श्रद्धालु आए थे। इस वर्ष यह आंकड़ा 25 लाख से अधिक पहुंचने का अनुमान है। कोरोना के पीक वर्ष 2020 में भी ब्रज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 91 लाख 26 हजार 481 रही। इनमें 23 हजार 481 विदेशी श्रद्धालु थे।
श्रद्धालु मित्र करेंगे भक्तों को गाइड
नए वर्ष के अवसर पर वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए प्रशासन ने हर तिराहा चौराहा पर श्रद्धालु मित्र तैनात किए हैं। डीएम पुलकित खरे ने बताया कि श्रद्धालु मित्रों से बाहर से आने वाले भक्तों के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालु मित्र एनसीसी, एनएसएस, स्काउट और नेहरू युवा केंद्र से जुड़े हुए युवा हैं।
कोविड हेल्प डेस्क लगेगी
कोरोना से बचाव और लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिए ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के प्रवेश गेट पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। यहां चिकित्सक यहां आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे।
दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था
31 दिसंबर और 1 जनवरी को वृंदावन में होने वाली भीड़ के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर के पास अस्थाई फैसिलिटी सेंटर बनाने जा रहा है। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह ने बताया कि वीआईपी पार्किंग और विद्यापीठ चौराहे के समीप झुनझुन वाला कोठी में यह सेंटर बनाए जा रहे हैं। यहां लोगों के बैठने के लिए कुर्सी, दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था होगी।