बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ धाकड़ सुपर फ्लॉप साबित हुई है। ये फिल्म ओपनिंग डे पर बहुत ही कम कमाई कर पाई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक आमतौर पर फिल्मों के राइट्स उनके रिलीज होने से पहले ही बिक जाते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म और टेलिविजन चैनल को राइट्स बेच देने से मिले अमाउंट से प्रोड्यूसर को प्रोफिट में मदद मिलती है।
साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है
https://www.easyhindityping.com/hindi-to-english-translation
धाकड़ के बात करें तो मेकर्स ने रिलीज से पहले इसके राइट्स इस आशा में नहीं बेचे थे कि ताकि अच्छी डील मिल सके। इसकी वजह से ही फिल्म में ओटीटी पार्टनर और सैटेलाइट पार्टनर के बारे में नहीं बताया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरह से धाकड़ टिकट विंडो पर फ्लॉप हुई है, प्रोड्यूसर उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि ओटीटी और सैटेलाइट के लिए अच्छे पैसे मिलेंगे।
साथ ही फिल्म का रिव्यू बहुत बेकार दिया गया है। ये एक एडल्ट फिल्म है तो टीवी प्रीमियर के लिए इसे री-सर्टिफाइड किया जाएगा। धाकड़ की बात करें तो इस फिल्म में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। ये फिल्म करीब 100 करोड़ के बजट में बनी है।