Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatस्वास्थ्य शिविर में 306 मरीजों की जांच कर दवाई दी

स्वास्थ्य शिविर में 306 मरीजों की जांच कर दवाई दी

- Advertisement -
  • नगर के एक पेलेस में लायंस क्लब द्वारा लगाया गया शिविर

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: नगर के मेरठ रोड स्थित एक पेलेस में लायंस क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों ने 306 मरीजों की जांच कर उन्हें उपचार के बारे में बताया।
नगर के मेरठ रोड स्थित एक पेलेस में लायंस क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ भाजपा विधायक योगेश धामा द्वारा फीता काटकर किया गया और विधायक ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी। कहा कि इस तरह के शिविर लगने से गरीब व्यक्तियों को काफी लाभ मिलता है और शिविर लगने चाहिए। ताकि आम आदमी को भी लाभ मिल सकें। नोएडा के चिकित्सकों द्वारा 306 ब्लड प्रेशर, शुगर, कैलशियम, कैंसर आदि मरीजों की जांच कर उन्हें उपचार के बारे में बताया। अध्यक्षता सोहनपाल सिंह व संचालन वाईपी सांगवान, जनक सिंह सोम ने किया। इस मौके पर राजपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विजयपाल सिंह तोमर, वेदप्रकाश भारद्वाज, महेश शर्मा, अरविंद राणा, राजेश चौहान, दीपक गुप्ता, राधेश्याम शर्मा, नंदलाल डोगरा, प्रमोद ठेकेदार आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments