Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, धर्मगुरुओं के साथ की बैठक

जनवाणी सवांददाता |

गागलहेड़ी: पिछले शुक्रवार को प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए विवाद को लेकर चौकन्नी पुलिस ने बुधवार को थाने में सभी धर्मों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। इस दौरान सीओ सदर नीरज सिंह, एसडीएम सदर किंशुक श्रीवास्तव व थाना प्रभारी सूबे सिंह ने लोगों से आगामी शुक्रवार को किसी तरह की माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखने की बात कही। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब से सहयोग की अपील की।

बुधवार सुबह थाना प्रांगण में जुमे की नमाज को लेकर सभी धर्मों के धर्मगुरुओं व ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें सीओ सदर नीरज सिंह ने आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करने के साथ उन्हें समझाया गया कि वह किसी के बहकावे में न आएं। एसडीएम सदर किंशुक श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र के लोगो ने पिछले जुमे को जो प्रसासन का सहयोग किया आगे भी सभी से सहयोग की अपेक्षा है। उम्मीद है कि सभी प्रसासन का सहयोग करेंगे।

थाना प्राभारी सूबे सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सभी मदरसे व मस्जिदों के गरुओ से अपील है कि वह पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर है कोई भी गलत अफवाह फैलाई गई तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ सदर ने बैठक में नशे के खिलाफ भी कहा कि कहीं भी स्मैक जैसा नशा अगर कोई बेचता या पीता हुआ, मिले तो पुलिस को सूचना दें। स्मैक जैसा नशा युवाओं व सैकड़ों घरों को बर्बाद करता जा रहा है।

यह जिम्मेदारी गांव के जिम्मेदारो की है। इस मौके पर ग्राम प्रधान खजूरी नवबहार, फरमान अली, धर्मवीर सिंह, मौलाना वाजिद, बबलू प्रधान, शहजाद, सुलेमान, अनस, मोनीष, तनवीर, मोहज्जज अली, मोहतरम, राशिद अली, नावेद खान, सूफियान, शमशाद, तारिक, अखलाख, ताहिर, दानिश, नदीम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img