Friday, September 20, 2024
- Advertisement -

Tulsi Vivah 2023: कल मनाया जाएगा तुलसी विवाह, ऐसें करें शा​लिग्राम भगवान और माता की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका ​हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनातन धर्म में कार्तिम महीने का ज्यादा महत्व दिया जाता है। दरअसल, इस माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु चार महीने बाद निंद से जागत है क्योंकि उनके जागने के बाद शादी विवाह, मांगलिक कार्य शुरू होते हैं। इस दिन तुलसी और शालिग्राम भगवान का विवाह भी होता है।

18 10

माना जाता है कि, तुलसी माता और शालीग्राम भगवान का विवाह कराने से कन्यादान के सामान फल की प्राप्ति होती है। साथ ही तुलसी जी और शालिग्राम की कृपा से विवाह में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं। शादीशुदा जीवन में भी खुशियां बनी रहती हैं। तो चलिए जानते हैं तुलसी विवाह मुहूर्त आदि…

तुलसी विवाह 2023 तिथि?

17 8

ज्योतिषाचार्य से मिली जानकारी के अनुसार, कल यानि 23 नवंबर को तुलसी विवाह कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को होगा। इसी दिन भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह किया जाएगा।

तुलसी विवाह 2023 शुभ मुहूर्त

19 8

बताया जा रहा है कि, शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 नवंबर को रात 11.03 बजे से शुरू हो रही है। इसका समापन 23 नवंबर की रात 09.01 बजे होगा। एकादशी तिथि पर रात्रि पूजा का मुहूर्त शाम 05.25 से रात 08.46 तक है।

तुलसी विवाह 2023 पूजन विधि

20 10

  • तुलसी विवाह के लिए सबसे पहले लकड़ी की एक साफ चौकी पर आसन बिछाएं।
  • गमले को गेरू से रंग दें और चौकी के ऊपर तुलसी जी को स्थापित करें।
  • दूसरी चौकी पर भी आसन बिछाएं और उस पर शालिग्राम को स्थापित करें।
  • दोनों चौकियों के ऊपर गन्ने से मंडप सजाएं।
  • अब एक कलश में जल भरकर रखें और उसमें पांच या फिर सात आम के पत्ते लगाकर पूजा स्थल पर स्थापित करें।
  • फिर शालिग्राम व तुलसी के समक्ष घी का दीपक प्रज्वलित करें और रोली या कुमकुम से तिलक करें।
  • तुलसी पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं, चूड़ी,बिंदी आदि चीजों से तुलसी का श्रृंगार करें।
  • इसके बाद सावधानी से चौकी समेत शालिग्राम को हाथों में लेकर तुलसी की सात परिक्रमा कराएं।
  • पूजा संपन्न होने के बाद तुलसी व शालिग्राम की आरती करें और उनसे सुख सौभाग्य की कामना करें।
  • साथ ही प्रसाद सभी में वितरित करें।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

खेल-खेल में कराएं बच्चे को होमवर्क

मीताली जैन क्या आपका बच्चा भी होमवर्क करने में आनाकानी...

भला व्यक्ति

एक बार एक धनी पुरुष ने एक मंदिर बनवाया।...

इलेक्टॉनिक वॉरफेयर भविष्य के लिए खतरनाक

लेबनान बेरुत में एक दिन पहले पेजर और उसके...

बाढ़ खलनायक नहीं होती

साल के दस महीने लाख मिन्नतों के बाद जब...

Latest Job: मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज,यहां जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img