- क्षेत्रीय विधायक व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद नहीं हुई मरम्मत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: करोड़ों की लागत से निर्माण मलियाना फ्लाईओवर की हालत खस्ता हो चुकी है फ्लाईओवर के मरम्मत न होने के कारण की वजह से पुल पर जगह-जगह गड्ढे में रेलिंग टूटी पड़ी है।
क्षेत्रीय व्यापारियों ने कई बार मौखिक रूप से पुल के मरम्मत के लिए क्षेत्रीय विधायक व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अधिकारियों के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। फ्लाईओवर की खस्ता हालत होने की वजह से करीब आधा दर्जन वाहन पुल से नीचे गिर चुका है।
कई बार बड़ा हादसा होने से टला है। क्षेत्रीय व्यापारियों का कहना है इस मामले में हाल ही में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन 4 माह बीतने के बाद भी अभी तक पुल की मरम्मत नहीं की गई है जिसके चलते व्यापारी खौफ में हैं। फ्लाईओवर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा है, रेलिंग टूटी हुई है। गंभीर हादसों के इंतजार में जिम्मेदार अधिकारी फ्लाईओवर की हालत खस्ता हो चुकी है। कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है।