जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को अपनी कला और शिल्प प्रस्तुत करने के लिए जी 20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किए जाने पर पद्मश्री पुरस्कार विजेता दिलशाद हुसैन ने मीडिया से बातचीत की हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में एक स्टॉल लगाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे स्टॉल पर आए और उन्होंने हमारे स्टॉल पर सामान पसंद आया। उन्होंने हमारी कला की सराहना की।
#WATCH | G 20 in India | On being invited at G 20 Summit to present his art & craft, Padma Shree awardee Dilshad Hussain says,"…We had set up a stall at Indira Gandhi Pratishthan, Lucknow…Prime Minister Narendra Modi came to our stall and he liked the items at our stall…He… pic.twitter.com/GUVs9jREDF
— ANI (@ANI) September 9, 2023
तीन दिन बाद हमें फोन आया कि आपके स्टॉल पर एक काले रंग का बर्तन है जो पीएम मोदी को पसंद आया और वह उसे जर्मनी ले जाना चाहेंगे। इस सूचना को सुन हम बहुत खुश हुए थे।