- पेट्रोल, हजारों लीटर मिश्रित पेट्रोल और डीजल बरामद
- आपूर्ति विभाग और पुलिस का एक्शन, रिपोर्ट दर्ज
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नालपुर के पास पुलिस की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध तेल का कारोबार फलफूल रहा था। अधिकारियों से शिकायत के बाद पुलिस व आपूर्ति विभाग की टीम छापेमारी कर हजारों लीटर नकली पेट्रोल व डीजल बरामद किया। वहीं, आपूर्ति विभाग निरीक्षक ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
क्षेत्र के नालपुर स्थित कृष्णा ढाबे के पास नालपुर निवासी विनोद पुत्र अंगद के अहाते में अवैध काले तेल के गोदाम व नकली डीजल व पेट्रोल बनाया जा रहा था। जिसकी सूचना जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को दी गयी। जिलाधिकारी दीपक मीणा के आदेश पर क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक योगेंद्र सिंह, आपूर्ति निरीक्षक दिव्या श्रीवास्तव व दिनेश चंद तथा थाना प्रभारी जितेंद्र दुबे की टीम ने रविवार देर रात गोदाम पर छापा मारा
वहां नौ ड्रम प्लास्टिक, छह ड्रम लोहे के अलावा 200 लीटर वाले, एक लीटर वाला तोल मापन यंत्र पांच लीटर वाला तोल मापन यंत्र के साथ प्लास्टिक के पाइप, करीब 700 लीटर मिश्रित तेल जिसमें डीजल व पेट्रोल मिला। पुलिस ने माल बरामद कर कब्जे में ले लिया साथ ही पुलिस ने माल को कब्जे में लेकर धनौटा स्थित भारत फिलिंग सेंटर के स्वामी की सुपुर्दगी में दे कर रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी। वहीं, क्षेत्रीय निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी गई है। उनके आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
काफी समय से चल रहा था अवैध गोदाम
ग्रामीणों के अनुसार काफी समय से काले तेल का अवैध कारोबार चल रहा था। जिसमें काले के साथ मिलावटी पेट्रोल व डीजल के साथ दूध भी निकाला जाने लगा। सारा मामला पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था। जिसमें सहारनपुर निवासी गुलशेर पुत्र रमजानी (मुल्लाजी) के नाम से विख्यात भी शामिल बताया जा रहा है।
तेल के सैंपल ले जांच को भेजे
आपूर्ति विभाग की टीम ने मौके पर मिले तेल का 12 बोतलों में सैंपल लेकर सील करने के बाद पेट्रोलियम विभाग की लैब में जांच के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। किन-किन चीजों को मिलाकर पेट्रोल व डीजल बनाया जा रहा था।
अवैध गोदाम में लगी थी भीषण आग
खरखौदा थाना क्षेत्र के धीरखेड़ा चौकी क्षेत्र में काले तेल के अवैध कारोबार का यह पहला मामला नहीं है। यहां एक दशक पूर्व ऐसे ही अवैध चल रहे तेल के कारोबार के चलते काले तेल के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। आग बुझाने में मजदूर भी घायल हो गए थे। आग से फैले प्रदूषण से काफी किसानों की फसले बर्बाद हो गई।