- लोगों से सावधानी बरतने को किया जागरूक
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: राष्ट्रीय युवा वाहिनी के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं ने नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर जनता को मास्क वितरित किए। युवा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पंडित ने संगठन के स्थापना दिवस पर समस्त देश व प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संगठन का चौथा स्थापना दिवस है।
इस दौरान जनता को मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया। इस समय देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है जिसको देखते हुए नियमित रूप से हाथ धोना, मास्क लगाना तथा साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। मुख्य अतिथि के रूप में सराय चौकी इंचार्ज जोगेंद्र तेवतिया रहे।
उन्होंने जनता से मास्क नियमित रूप से पहनने के अपील की। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पारस चौधरी, नगर उपाध्यक्ष संदीप पांडेय, नगर महामंत्री लवि वर्मा, नगर संयोजक अमनदीप सिंह, नगर कार्यकारिणी सदस्य सिद्धार्थ विश्नोई, जिला उपाध्यक्ष हार्दिक अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष हिमांशु तायल आदि उपस्थित रहे।