जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: उत्तर रेलवे द्वारा आयोजित राजभाषा पखवाड़े का समापन आज राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने राजभाषा की आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर गंगल ने कहा कि अपना सरकारी कामकाज हिंदी में संपन्न करने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति द्वारा रेल कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि समिति ने राजभाषा के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार की दिशा में हमारे प्रयासों की सराहना की है, जिससे हमारा मनोबल और बढ़ा है।
इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें उत्तर रेलवे की सांस्कृतिक टीम ने अपनी प्रस्तुति दी जिसकी उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।