जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने 1 मार्च, 2020 के उपरान्त कोविड-19 के प्रभाव से अथवा किसी अन्य कारण से अपने माता-पिता को खो चुके 22 बच्चों से कलेक्ट्रेट सभागार में सीधा साक्षात्कार करते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होने प्रत्येक बच्चे से वार्ता करते हुए उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है अथवा नहीं, के विषय में पूछा तथा तत्काल सभी बच्चों के राशन कार्ड बनवाते हुए उन्हें राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये।
अखिलेश सिंह आज कोरोना महामारी में माता-पिता को खो चुके बच्चों से वार्ता कर रहे थे। उन्होने स्कूल की फीस, यूनिफार्म व उनके खेल-कूद के विषय में जानकारी करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी बच्चों के विद्यालय प्रबन्धकों से वार्ता करते हुए सभी बच्चों की फीस माफ करने तथा यथासंभव उनकी हॉबी को पूरा करने के लिए यथोचित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी बच्चों की पारिवारिक समस्याओं के विषय में जानकारी करते हुए उनकी पैतृक सम्पत्ति, जमीन व जायदाद के मामलों के निस्तारण व निगरानी के लिए सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए।